हेल्दी और फिट रहने के लिए लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज करना पसंद करते हैं। रोजाना एक्सरसाइज करने से मूड बेहतर होता है, हार्ट से जुड़ी समस्या दूर रहती है और पूरे दिन आप एनर्जी से भरपूर रहते हैं, लेकिन कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के दौरान आपको वर्कआउट करने से बचना चाहिए। इस दौरान अगर आप वर्कआउट फायदेमंद होने के बजाय आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे आप और भी बीमार महसूस कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन-किन बीमारियों में आपको जिम जाने से बचना चाहिए?
नींद की समस्या के दौरान
अगर आपकी नींद अधूरी और बाधित है, तो इसका मतलब है कि शरीर अभी तक ठीक नहीं है और वह थका हुआ है। जब आप बहुत थके हुए हों तो एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे चोट लग सकती है और भूख भी प्रभावित हो सकता है। नींद की कमी से प्रतिक्रिया समय भी कम हो सकता है, जिससे गंभीर चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें- कोरियन महिला ने 6 दिनों में किया 4 किलो वजन कम, जानें डाइट प्लान
खांसी और जुकाम
खांसी और जुकाम से पीड़ित होने पर एक्सरसाइज करने से आपकी मौजूदा स्थिति को और खराब कर सकता है। इस दौरान आपका शरीर पहले से ही इंफेक्शन से लड़ रहा होता है, इसलिए उस दौरान एक्सरसाइज करने से एनर्जी कम हो सकती है। साथ ही आप ज्यादा दिनों तक बीमार रह सकते हैं। जैसे कि कंजेशन, खांसी या पेट खराब होना शामिल है। अगर आपको बुखार, थकान या मांसपेशियों में दर्द हो तो वर्कआउट करना छोड़ देना चाहिए।
सिरदर्द
अगर आपको बहुत ज्यादा सिरदर्द है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें से सबसे आम कारण डिहाइड्रेशन या ब्लड प्रेशर का बढ़ना हो सकता है, जबकि कुछ सिरदर्द एक्सरसाइज करने से ठीक हो सकते हैं, खासकर तनाव के कारण होने वाले सिरदर्द, लेकिन जो सिरदर्द सिर की ब्लड वेसल्स, ऑप्टिक नसों या किसी अन्य शारीरिक समस्याओं के दौरान एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।