---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hariyali Teej: हरियाली तीज के लिए झूला सजाने के ये आइडियाज बना देंगे आपकी फोटो को वायरल

हरियाली तीज के त्यौहार के दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं कि आप अपने झूले को किस तरह से सजा सकती हैं ताकि आप सुंदर से झूले पर बैठकर फोटो ले सकें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 24, 2025 16:33

Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार इस साल 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा। यह एक खास पर्व है जो महिलाओं के लिए बहुत ही उत्साह और खुशी का अवसर होता है। इस दिन महिलाएं सज-धज कर झूला झूलती हैं और तीज के गीतों व हरियाली का आनंद लेती हैं। अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं जिन्हें झूला झूलना बहुत पसंद है और आप झूले को अच्छे से सजाना चाहती हैं तो आजकल झूला सजाने के कई स्टाइलिश और सुंदर तरीके प्रचलन में हैं।

ऐसा झूला न केवल आपकी तीज की खुशी को दोगुना करेगा, बल्कि आपके फोटो को भी बेहद खास बना देगा। आइए जानते हैं कि इस तीज अपने झूले को आप किस ट्रेंडी अंदाज में सजा सकती हैं और यादगार पलों को कैमरे में कैसे कैद कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

गेंदे के फूल से सजाएं

Image Source Pinterest

गेंदे के फूलों से सजा झूला बेहद शांनदार लगता है। इसके साथ ही  फोटो में भी काफी अच्छा आता है अगर आप चाहें तो अपने झूले को गेंदे के फूलों से सजा सकती हैं। आप चाहें तो झूले में रंग-बिरंगे कुशन भी ऐड कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: पैरों की शोभा बढ़ाएं इस तीज पर, ये बिछिया डिजाइन्स हैं बिल्कुल रॉयल लुक वाली

फूल और पत्ते

Image Source Pinterest

आप चाहें तो झूले को हरे पत्तों और फूलों से सजा सकती हैं। फूल और पत्तियों से सजा झूला हरियाली का अहसास कराता है और काफी सुंदर भी लगता है। इसके साथ ही आप चाहें तो झूले में मैच करता ड्रेस भी पहन सकती हैं।

सफेद फूल

Image Source Pinterest

आप झूले को सफेद फूलों से भी सजा सकती हैं। सफेद फूलों की सजावट आपकी तस्वीरों में निखार लाती है। चाहें तो सफेद फूलों के साथ लाल फूलों का कॉम्बिनेशन भी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो गोटा पट्टी का भी उपयोग कर सकती हैं सजावट में।

लटकन

Image Source Pinterest

अगर आप झूले को रंग-बिरंगी लटकने से सजाती हैं तो यह बेहद सुंदर लगेगा। इसके साथ ही आप चाहें तो झूले पर कुशन भी ऐड कर सकती हैं और लाइट्स लगाकर झूले की रौनक को दोगुना कर सकती हैं। लाइट्स लगाने से झूले में अलग सी चमक आएगी जो कि आपकी फोटो के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: इस हरियाली तीज पर अपनी लाड़ो को पहनाएं ये स्टाइलिश लहंगा, सबकी टिक जाएगी उस पर नजर

 

First published on: Jul 24, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें