Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज इस साल 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी। अगर आपकी लाडली बेटी को भी सजने-संवरने का शौक है और आप उसके लिए कोई सुंदर-सी ड्रेस लाने का सोच रही हैं तो एक प्यारा-सा लहंगा बेस्ट चॉइस हो सकता है। खासकर तब, जब आपकी बेटी को मेकअप, ड्रेसिंग और फोटो क्लिक करवाने का शौक हो। बाजार में आजकल बच्चों के लिए कई ट्रेंडिंग और कंफर्टेबल लहंगे आ रहे हैं, जो ना सिर्फ खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि पहनने में भी आसान और आरामदायक होते हैं। आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग लहंगों के बारे में जिन्हें आप भी चुन सकती हैं।
फ्लोरल लहंगा
आजकल बड़े हों या छोटे, सभी पर फ्लोरल ड्रेस काफ़ी सुंदर लगती है। अगर आप भी अपनी लाडली के लिए लहंगा लेने की सोच रही हैं तो यह फ्लोरल लहंगा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहनकर बिटिया काफ़ी सुंदर लगेगी। फ्लोरल प्रिंट में आपको कई सारे डिजाइन आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे।
बनारसी लहंगा
बनारसी लहंगा काफी सुंदर और रॉयल लुक देता है। मार्केट में भी आपको बच्चियों के लिए बनारसी लहंगा आसानी से मिल सकता है। यह पहनने में जितना प्यारा लगेगा, उतना ही खास भी दिखाई देगा। तो अगर आप चाहें तो बनारसी लहंगे का भी चुनाव कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर दिखना है सबसे खूबसूरत? अनुपमा के ये लुक्स बना देंगे आपको स्टार
डिजाइनर लहंगा
आजकल मार्केट में सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चियों के लिए भी कई डिजाइनर लहंगे उपलब्ध हैं। अगर आप चाहें तो इनका चुनाव भी कर सकती हैं। ये न केवल आकर्षक होते हैं, बल्कि आपकी बेटी को भी काफी पसंद आएंगे।
बंधेजी लहंगा
बंधेजी लहंगा बहुत ही सुंदर और पारंपरिक लुक देता है। इसे पहनने के बाद आपकी लाड़ली बेहद प्यारी लगेगी। इसका कपड़ा भी हल्का होता है, जिससे पहनने में कोई दिक्कत नहीं होती।