---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hariyali Teej 2025: सिर्फ कांच की चूड़ियां नहीं, इस बार ट्राय करें ये स्टनिंग पैटर्न

तीज आने से कुछ दिन पहले ही महिलाएं सोलह श्रृंगार की शॉपिंग लिस्ट तैयार करने लगती है, जिसमें सबसे पहले होती हैं हरी चूड़ियां।अगर आप भी इस बार कुछ अलग पैटर्न में चूड़ियों को अपनी कलाई में सजाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 13, 2025 12:40

Hariyali Teej 2025: अगर आप तीज पर हरी चूड़ियों का श्रृंगार करना चाहती हैं तो इस बार कुछ नए पैटर्न जरूर ट्राय करें। हरी चूड़ियां न सिर्फ तीज के त्यौहार की पहचान होती हैं, बल्कि सुहाग और सौंदर्य का प्रतीक भी मानी जाती हैं। इन्हें पहनकर हर महिला की खूबसूरती और भी निखर जाती है। इस तीज, पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ कुछ ट्रेंडी और नए पैटर्न की चूड़ियां पहनें, जो आपकी ड्रेस के साथ भी खूब जचें तो आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी चूड़ियों को “सेंटर ऑफ अट्रैक्शन” बना सकती हैं।

लटकन वाली हरी चूड़ियां

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

इस तीज, अगर आप अपनी हरी चूड़ियों को एक नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो आप चूड़ियों में लटकन वाले कड़े पहन सकती हैं। यह काफी सुंदर और बेहद आकर्षक लगती हैं। इन चूड़ियों के किनारों पर छोटे-छोटे झूमर या मोतियों के लटकन लगे होते हैं जो चलते समय एक खूबसूरत झंकार के साथ आपका लुक और भी खास बना देते हैं।

हरी चूड़ियां गोल्डन कड़े के साथ

Image Source Freepik

---विज्ञापन---

हरी कांच की चूड़ियों के साथ गोल्डन मेटल या ज़रदोज़ी कड़ा जोड़ें। यह ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देता है। साड़ी या लहंगे के साथ यह कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है और पूरे लुक को ग्रेसफुल बनाता है। आप चाहें तो यह पैटर्न भी आज़मा सकती हैं।

हरी चूड़ियां स्टोन वाले कड़े के साथ

Image Source Freepik

अगर आप थोड़ा ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो हरी चूड़ियों के साथ स्टोन वर्क वाला कड़ा पहनें। यह स्टोन कड़े आपकी चूड़ियों को एक ब्राइट और फेस्टिव टच देते हैं, जो शाम की पूजा या सेलिब्रेशन में बहुत अच्छा लगता है।

सादी हरी कांच की चूड़ियां

Image Source Freepik

जो महिलाएं सिंपल और क्लासिक लुक पसंद करती हैं, उनके लिए सादी हरी कांच की चूड़ियां सबसे बेहतर हैं। इन्हें केवल हरे रंग में पहनना भी बहुत सुंदर लगता है। इसके साथ ही यह काफी आकर्षक भी लगती हैं।

मोतियों वाले कड़े के साथ चूड़ियां

Image Source Freepik

मोतियों वाले कड़े बहुत ही सुंदर होते हैं और कई डिजाइन में मिलते हैं। आप चाहें तो इन्हें हरी चूड़ियों के साथ मिलाकर पहन सकती हैं। यह काफी एलिगेंट और रिच लुक देता है। ये कड़े खासतौर पर उन महिलाओं के लिए हैं जो पारंपरिक के साथ थोड़ा रॉयल टच चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये गजब के नेल आर्ट, हर कोई पूछेगा कहां से करवाया?

First published on: Jul 13, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें