---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Happy Valentine’s Day 2026: प्यार के दिन की शुरुआत कैसे हुई, जानिए संत वेलेंटाइन की हैरान कर देने वाली कहानी

Valentine Day History: आज से कुछ ही दिनों बाद वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाएगा, जिसे प्यार का हफ्ता भी कहते हैं. इस दौरान कपल्स एक दूसरे को तरह-तरह के गिफ्ट्स देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है आखिर यह सिलसिला कब से शुरू हुआ?

Author Written By: Azhar Naim Updated: Jan 31, 2026 09:09
Valentine Day History
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है.

फरवरी को दुनियाभर में प्यार और रिश्तों का महीना माना जाता है. 7 फरवरी से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है, जिसमें प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे शामिल होते हैं. इन सभी दिनों के बाद आता है 14 फरवरी, जिसे वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. आज यह दिन सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दोस्त, परिवार और हर खास रिश्ते को जताने का मौका बन चुका है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस रोमांटिक दिन के पीछे एक संत के साहस और बलिदान की कहानी छुपी हुई है, जिसने प्यार को एक नई पहचान दी. आइए जानते हैं आखिर कहां से शुरू हई वैलेंटाइन वीक की शुरुआत?

यह भी पढ़ें: Valentine Week List 2026: रोज डे से लेकर Valentine’s Day तक, यहां देखिए 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कब कौन सा दिन मनाया जाएगा

---विज्ञापन---

क्या है वैलेंटाइन डे की पीछे की कहानी

इतिहास की मशहूर कथाओं के अनुसार, संत वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में रोम के एक ईसाई पादरी थे. उस समय रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि शादीशुदा सैनिक अच्छे योद्धा नहीं बन सकते, इसलिए उन्होंने सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी. संत वेलेंटाइन को सम्राट द्वारा बनाया गया यह नियम बिल्कुल सही नहीं लगा. उनका मानना था कि प्रेम और रिश्तों को ईश्वर का आशीर्वाद होता है.

सम्राट के इस नियम का इनकार करते हुए उन्होंने चुपचाप सैनिकों और उनके प्रेमियों की शादी करानी शुरू कर दी. हालांकि, जब यह बात सम्राट तक पहुंची, तो उन्होंने संत वेलेंटाइन को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. शाही फरमान को न मानने की वजह से 14 फरवरी को रोमन सम्राट ने उन्हें मौत की सजा दे दी गई. यही वह वक्त था जब वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई, क्योंकि उनका यह बलिदान प्यार की ताकत का प्रतीक बन गया और दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी.

---विज्ञापन---

संत वेलेंटाइन की याद में बना प्रेम का दिन

संत वेलेंटाइन को दी गई सजा से लोग बेहद दुखी और नाराज हो गए थे. धीरे-धीरे उनकी याद में 14 फरवरी को प्रेम और समर्पण के दिन के रूप में मनाया जाने लगा. सबसे पहले यूरोप में वैलेंटाइन डे मनाने की परंपरा शुरू हुई और फिर यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गई. मध्यकाल में यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास बन गया, जबकि 18वीं और 19वीं सदी में प्रेम पत्र, कार्ड और उपहार देने की परंपरा भी शुरू होने लगी. वक्त के साथ-साथ वैलेंटाइन डे पूरा वीक के रूप में बनने लगा, जहां लोग चॉकलेट, टेडी आदि देने लगे और एक दिन वाला वैलेंटाइन डे आज वैलेंटाइन वीक बन गया है.

यह भी पढ़ें: सुबह के नाश्ते में ट्राई करें हेल्दी गार्लिक बेसन चीला, स्वाद और सेहत में परफेक्ट

First published on: Jan 31, 2026 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.