Happy Rose Day: आज से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो गई है और वीक के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस दिन कोई भी प्रेमी अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कौन सा गुलाब अपने पार्टनर को देना चाहिए और इसके मायने क्या होते हैं।
साथ ही हर गुलाब की अपनी एक अलग खासियत भी होती हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं, तो चलिए जान लेते हैं, कि आखिर किस गुलाब के मायने और खासियत होती हैं।
और पढ़िए –Propose Day: करना है प्यार का इकरार? गिफ्ट के साथ ऐसे करें इजहार
हर गुलाब का महत्व होता है अलग
यूं तो विश्व में 100 से ज्यादा गुलाब की प्रजातियां होती है, जो ज्यादातर एशियाई महाद्वीप में हैं। गुलाब का पौधा कटींला और झाडीदार होता हैं और इस पर लगे गुलाब के फूल सुंदरता और कई अलग चीजों के लिए प्रसिद्ध हैं। दरअसल गुलाब के कुछ खास रंग होते है, जिसे हर कोई नहीं जानता है, इसलिए आज हम आपको इसके अलग-अलग रंगों के महत्व में बताने जा रहे हैं।
गुलाब के रंग, मायने और खासियत
नारंगी गुलाब
नारंगी गुलाब से कोई भी अपने प्यार का इजहार कर सकता हैं, यह प्यार को सीरियस मोड़ पर ले जाने के लिए पहला कदम होता है। जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि ये नारंगी रंग का होता है और इसका नारंगी रंग ईमानदारी से आभार और खुशी का संदेश देता है।
हरा गुलाब
नाम से ही पता चल रहा है कि ये हरे रंग का होता है और इसकी खासियत ये हैं कि यह जिंदगी में खुशहाली, सुख-संपत्ति और उत्साह का प्रतीक माना जाता है।
बैंगनी गुलाब
बैंगनी गुलाब को आप उपहार के लिए ले सकते हैं। अगर आप किसी की ओर आकर्षित हैं तो आप उसे ये गुलाब भेंट में दे सकते हैं। उपहार के लिए यह सबसे बेहतर माना जाता है।
और पढ़िए –Hair Oil: मजबूत-घने बालों के लिए अपनाएं ये हेयर ऑयल, मिलेगा गजब का फायदा
लाल गुलाब
लाल गुलाब के बारे में तो हर कोई जानता ही हैं। पूरी दुनिया में ये प्यार का प्रतीक माना जाता है और यह रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता है।
काला गुलाब
काला गुलाब अपने नाम के जैसे काले रंग का ही होता हैं और यह दुश्मनी का प्रतीक माना जाता हैं। अगर कोई किसी को काले रंग का गुलाब दे रहा है, तो इसका मतलब होता है कि आपसे दुश्मनी भी प्यार से निभाना चाहता है।
गुलाबी गुलाब
गुलाबी गुलाब किसी को प्रपोज करने के लिए बेहतर माना जाता है। अगर आप भी किसी को प्रपोज करना चाहते हैं, तो आपके लिए गुलाबी गुलाब बेहतर हो सकता है।
पीला गुलाब
पीला गुलाब दोस्ती के लिए बहुत खास माना जाता है, अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे पीला गुलाब देकर उसे अपना दोस्त बना सकते हैं।
नीला गुलाब
नीला गुलाब वैज्ञानिको की मेहनत से उगाया गया था और इसे भी शांति का प्रतीक माना जाता है।
और पढ़िए –कम समय में तैयार करें आइसक्रीम की ये तीन रेसिपी, मूड के साथ सेलिब्रेशन भी बन जाएगा खास
सफेद गुलाब
अगर आपके रिश्ते में कडवाहट है, तो आप सफेद गुलाब देकर इसे खत्म कर सकते हैं। सफेद गुलाब को शांति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए ये आपके रिश्तों में सुधार लाएगा।
और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें