TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल
live

Happy Lohri 2026 Wishes LIVE: करो लोहड़ी की तैयारी, आ गई भांगड़े दी वारी… सभी को दीजिए लोहड़ी की लख-लख बधाइयां इन संदेशों के साथ

Happy Lohri 2026 Wishes LIVE Updates: इस साल 13 जनवरी के दिन लोहड़ी मनाई जा रही है. इस लोकपर्व पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य परिचितों को लोहड़ी की बधाई दे सकते हैं. यहां आपके लिए लोहड़ी की बेहद खास विशेज दी जा रही हैं.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Jan 12, 2026 18:09 IST
Lohri Wishes
लोहड़ी की शुभकामनाएं कैसे दें और अपने पंजाबी दोस्त को लोहड़ी कैसे विश करें, जानिए यहां.

Happy Lohri 2026 Wishes Images, Status, Messages LIVE: लोहड़ी उत्तर भारत में मनाए जाने वाला लोकपर्व है जो इस साल 13 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है. लोहड़ी के मौके पर सुबह से ही घर में तैयारियां होने लगती हैं और नए कपड़े पहनकर तैयार हुआ जाता है. शाम होने पर अग्नि जलाई जाती है जिसकी पूजा होती है, परिक्रमा होती है, आग में मूंगफली, तिल, गुड़ और रेवड़ी डाले जाते हैं और सभी नाच-गाकर लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. ऐसे में लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आप भी सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां (Lohri Wishes) दे सकते हैं. आपके लिए यहां लोहड़ी के चुनिंदा मैसेजेस (Lohri Messages), कोट्स, फोटोज और शायरियां दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी दीजिए सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं.

लोहड़ी की शुभकामनाएं | Lohri 2026: Happy Lohri 2026 Wishes

जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे.

---विज्ञापन---

लोहड़ी की लख-लख बधाइयां!

गुड़ हम हैं और तिल हो आप
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप
लोहड़ी पर नाम आपका ही लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत.

---विज्ञापन---

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

लोहड़ी की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज24.

18:09 (IST) 12 Jan 2026
लोहरी की दिल से बधाई

मिठ्ठा गुड के विच मिल गया,

तिलुडी पतंग ते खिल गया,

दिल हर पल सुख ते हर वेले शांति पाओ..

रब वांगू दुआ,

तुस्सी लोहड़ी नाल खुशियां मनाओ..

18:00 (IST) 12 Jan 2026
Happy Lohri Wishes In Punjabi

ਜਦ ਬੋਨਫਾਇਰ ਸੱਜਦੀ ਹੈ, ਸਾਡੀ ਦੋਸਤੀ ਵੀ ਹੋਰ ਗਹਿਰੀ ਹੋ ਜਾਵੇ। ਲੋਹੜੀ ਦੀਆਂ ਦਿਲੋਂ ਵਧਾਈਆਂ

हैप्पी लोहड़ी

17:47 (IST) 12 Jan 2026
happy Lohri 2026

अग्नि की लौ से मिले जीवन को रोशनी,

हर राह आसान हो, हर मंजिल हो अपनी

17:36 (IST) 12 Jan 2026
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

17:15 (IST) 12 Jan 2026
Happy Lohri Wishes: लोहड़ी की लख-लख बधाई

रेवड़ी-गज्जक संग मीठे पल

हर दिन बने उत्सव का कल

उमंग, उल्लास, खुशी अपार

लोहड़ी लाए खुशियों की बहार.

लोहड़ी की शुभकामनाएं!

17:09 (IST) 12 Jan 2026
Lohri Wishes: लोहड़ी की शुभकामनाएं

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,

लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार

थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.

First published on: Jan 12, 2026 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.