मिठ्ठा गुड के विच मिल गया,
तिलुडी पतंग ते खिल गया,
दिल हर पल सुख ते हर वेले शांति पाओ..
रब वांगू दुआ,
तुस्सी लोहड़ी नाल खुशियां मनाओ..
---विज्ञापन---

Happy Lohri 2026 Wishes Images, Status, Messages LIVE: लोहड़ी उत्तर भारत में मनाए जाने वाला लोकपर्व है जो इस साल 13 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है. लोहड़ी के मौके पर सुबह से ही घर में तैयारियां होने लगती हैं और नए कपड़े पहनकर तैयार हुआ जाता है. शाम होने पर अग्नि जलाई जाती है जिसकी पूजा होती है, परिक्रमा होती है, आग में मूंगफली, तिल, गुड़ और रेवड़ी डाले जाते हैं और सभी नाच-गाकर लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. ऐसे में लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर आप भी सभी को लोहड़ी की लख-लख बधाइयां (Lohri Wishes) दे सकते हैं. आपके लिए यहां लोहड़ी के चुनिंदा मैसेजेस (Lohri Messages), कोट्स, फोटोज और शायरियां दिए गए हैं जिन्हें भेजकर आप भी दीजिए सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं.
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिन्दगी को प्रकाशमय कर दे.
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां!
गुड़ हम हैं और तिल हो आप
मिठाई हम हैं और मिठास हो आप
लोहड़ी पर नाम आपका ही लेते
हो जाती है त्यौहार की शुरुआत.
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
लोहड़ी की अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज24.
मिठ्ठा गुड के विच मिल गया,
तिलुडी पतंग ते खिल गया,
दिल हर पल सुख ते हर वेले शांति पाओ..
रब वांगू दुआ,
तुस्सी लोहड़ी नाल खुशियां मनाओ..
ਜਦ ਬੋਨਫਾਇਰ ਸੱਜਦੀ ਹੈ, ਸਾਡੀ ਦੋਸਤੀ ਵੀ ਹੋਰ ਗਹਿਰੀ ਹੋ ਜਾਵੇ। ਲੋਹੜੀ ਦੀਆਂ ਦਿਲੋਂ ਵਧਾਈਆਂ
हैप्पी लोहड़ी
अग्नि की लौ से मिले जीवन को रोशनी,
हर राह आसान हो, हर मंजिल हो अपनी
रेवड़ी-गज्जक संग मीठे पल
हर दिन बने उत्सव का कल
उमंग, उल्लास, खुशी अपार
लोहड़ी लाए खुशियों की बहार.
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.
न्यूज 24 पर पढ़ें लाइफस्टाइल, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।