Chocolate Day: वैलेंटाइन वीक चल रहा है, जाहिर सी बात है हर तरफ बस प्यार ही प्यार होता है। पहले आया रोज डे फिर प्रपोज डे और आज है चॉकलेट डे के साथ यह दिन मनाया जा रहा है। हर कोई अपने पार्टनर और खासकर अपने दोस्तों के साथ इस दिन को खास बना देते हैं, लेकिन चॉकलेट डे पर आप अपने साथी किस तरह से अलग और स्पेशल फील करा सकते हैं, इस दिन को और बनाएं खास इन टिप्स की मदद से पार्टनर पर बरसाएं प्यार ही प्यार, जानें-
चॉकलेट बॉक्स (Chocolate Box)
आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग अपनी फीलिंग्स बॉक्स के अंदर लिखकर बता सकते हैं, लेकिन इस चॉकलेट डे आप एक प्यारा और छोटा सा चॉकलेट से भरकर बॉक्स को सजाकर अपने पार्टनर को पसंदीदा गिफ्ट देकर उसका दिन खास बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Propose Day 2024: किसी को करना है प्रपोज? तो काम के हैं ये 5 Tips
चॉकलेट बास्केट (Chocolate Box)

चॉकलेट बॉक्स Image Credit: Freepik
थोड़ा ओल्ड, लेकिन अनोखा तरीका है, इसके लिए एक छोटी सी टोकरी खरीदें और अलग-अलग डिजाइन और फ्लेवर की चॉकलेट्स डालकर भर दें। इसके अलावा स्पेशल मैसेज के साथ इस टोकरी को अपने लव वन को देकर इस दिन को खास बना सकते हैं।
हैंगिंग चॉकलेट (Chocolate Hanging)

हैंगिंग चॉकलेट Image Credit: Freepik
इस चॉकलेट डे पर, अपने पार्टनर की फोटो और साथ में ली जाने वाली रोमांटिक तस्वीरें फोटो क्लिप में डालकर और उसमें चॉकलेट्स डालकर डेकोरेट करें। आप चाहे तो लाइट्स का भी यूज कर सकते हैं। यह तरीका आपके साथी को बहुत पसंद आएगा।
बुके (Bouquet)

चॉकलेट से भरा गुलदस्ता Image Credit: Freepik
चॉकलेट डे को खास और स्पेशल बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को बुके दें सकते हैं, वो भी चॉकलेट से बना हुआ बुके देकर अपनी फीलिंग्स को शेयर कर सकते हैं।
दोस्त को भी दें चॉकलेट (Give Chocolate To A Friend Too)
ऐसी बात नहीं है चॉकलेट डे सिर्फ कपल्स के लिए होता है, आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी मना सकते हैं। किसी दोस्त के लिए यादगार दिन बनाना हो, तो आप उसे चॉकलेट देकर दोस्ती को और मजबूत कर सकते हैं।