---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

हनिया आमिर सफेद कुर्ती सेट में दिखीं खूबसूरत, आप भी ट्राई करें ये स्टाइलिश लुक  

अभिनेत्री हनिया आमिर अपनी खूबसूरती और लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने एथनिक लुक में अपने फैंस का दिल जीता, जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Apr 7, 2025 16:26
Hania Aamir Shikara look
Hania Aamir Shikara look

अभिनेत्री हनिया आमिर फैशन या खूबसूरती में किसी से पीछे नहीं रहती हैं। ऐसे में आप भी उनके शानदार फैशन लुक को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। एक बार फिर उन्होंने एथनिक लुक में अपने फैंस का दिल जीता। हाल ही में हानिया आमिर सफेद कढ़ाई वाले आउटफिट में हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं। उन्होंने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की, जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि वह दोस्त के हल्दी फंक्शन में पहुंची थीं। इन तस्वीरों में ये भी नजर आ रहा है कि उन्होंने सबके साथ काफी एजॉय किया।

हनिया आमिर का शिकारा सेट लुक 

बताया ये जा रहा है कि फिलहाल, हनिया अपनी दोस्त की शादी को इंजॉय कर रही हैं और परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका निभा रही हैं। अपने फैंस को अपडेट करते हुए हनिया ने अपनी दोस्त की शादी से पहले की रस्मों की कई तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद भी आया। उनका बेहद खूबसूरत हल्दी लुक, जो एथनिक फैशन और मॉडर्न स्टाइल के लिए परफेक्ट है। इस इवेंट के लिए हनिया ने सफेद रंग का शिकारा सेट चुना।

---विज्ञापन---

उनके आउटफिट में हर जगह मल्टीकलर एम्बेलिशमेंट है। पिंक और ऑरेंज कलर की अलग-अलग शेड्स की कढ़ाई उनके कुर्ते को और भी अट्रैक्टिव बना रही है। उन्होंने अपने कुर्ते को मैचिंग व्हाइट शरारा के साथ पेयर किया, जिस पर गोल्डन एक्सेंट थे। इस लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने मल्टी कलर दुपट्टा मैच किया हुआ था, जिस पर बांधनी प्रिंट था।

मेकअप

अभिनेत्री ने अपने लुक को गोल्डन इयररिंग्स और गोल्डन चूड़ियों के साथ पूरा किया। अपने मेकअप के लिए हानिया ने सीमलेस बेस, बहुत सारे हाइलाइटर और ब्लश, पतली पलकें, विंग्ड लाइनर, ब्राउन शिमरी पलकें और गुलाबी होंठों के साथ लाइट ही  रखा। स्टार ने अपने लुक को मेसी ब्रेड के साथ स्टाइल किया, जो हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Apr 07, 2025 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें