Wedding Fashion Trend: हल्दी का फंक्शन शादी की खुशियों में सबसे रंगीन और मजेदार रस्मों में से एक माना जाता है. अक्सर हर किसी का पहला ख्याल यही होता है कि हल्दी में पीले रंग का लहंगा पहनना पड़ेगा, लेकिन फैशन अब कुछ अलग सोच रहा है. अब ब्राइड्स अपनी हल्दी के लुक को पारंपरिक पीले से हटकर और भी स्टाइलिश बनाना चाहती हैं. अगर आप भी अपनी हल्दी के फंक्शन में कुछ अलग करना चाहती हैं साथ ही पीले ड्रेस की थीम नहीं रखना चाहते हैं तो आइए देखते हैं ट्रेंडिंग कलर्स जिनका चुनाव आप हल्दी के मौके पर कर सकते हैं. साथ ही फंक्शन को यादगार बना सकते हैं.
हल्दी ट्रेंडिंग लेहंगा ट्रेंड | Haldi Trending Lehnga
डार्क पिंक कलर
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो हल्दी के फंक्शन में डार्क पिंक कलर का लहंगा पहन सकते हैं. जो कि बहुत ही सुंदर लगता है साथ ही अलग ही लुक देता. आप चाहें तो इसी कलर की थीम भी रख सकते हैं. इतनी ही नहीं आप ब्लू कलर के मैचिंग सेट भी कैरी कर सकते हैं.
ब्लू कलर
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस तरह का ब्लू कलर में लहंगे का चुनाव कर सकते हैं. जो कि दिखने में काफी सुंदर लगता है. साथ ही आप स्टोन वाली ज्वेलरी का भी चुनाव कर सकते हैं. जो कि आपको रॉयल लुक देने में मदद करेगा.
पर्पल कलर
पर्पल कलर का लहंगा काफी सुंदर लगता है. आप चाहें तो इस तरह के लहंगे का चुनाव कर सकते हैं. जो कि दिखने में आकर्षक होता है. साथ ही हल्दी में आपको अलग दिखने में काफी मददगार होगा.
मल्टी कलर
मल्टी कलर लहंगा हर फंक्शन के लिए बेस्ट माना जाता है. आप चाहें तो इसका चुनाव कर सकते हैं. यह काफी सुंदर लगता है. आप इस पर किसी भी कलर की ज्वेलरी पहन सकते हैं.
हरा कलर
यह सबसे अलग कलर है साथ ही काफी ज्यादा ट्रेंडिंग है. आप चाहें तो इस कलर के लहंगे या ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं. जो कि दिखने में बेहद सुंदर लगता है और आपको अलग दिखने में भी मदद करता है.
ये भी पढे़ं- शादी से पहले स्किनकेयर की इन गलतियों से बचें दूल्हा-दुल्हन, खास दिन पर बिगड़ न जाए लुक, डर्मेटोलॉजिस्ट ने दी सलाह










