Hair Fall Reasons: आज के समय में बहुत से लोग झड़ते बालों से परेशान हैं। इसके लिए वे न जाने क्या-क्या उपाय आजमाते हैं महंगे शैंपू, तेल, घरेलू नुस्खे और इलाज तक। लेकिन फिर भी कोई खास फायदा नहीं होता। एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ हार्ड पानी, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स या ऑयलिंग न करने से बाल झड़ते हैं, तो आप अधूरी जानकारी के शिकार हैं। कुछ रोजाना की आदतें और आम चीजें भी आपके बालों को गिराने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। आइए जानें वे क्या हैं।
हार्मोनल असंतुलन और केमिकल डियोड्रेंट से बचें
रोजाना इस्तेमाल होने वाले कुछ डियोड्रेंट और स्किन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स शरीर में हार्मोनल असंतुलन पैदा करते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या बढ़ सकती है। बेहतर होगा कि आप नेचुरल या ऑर्गेनिक ऑप्शन अपनाएं।
प्रोसेस्ड मीट का सेवन बंद करें
प्रोसेस्ड मीट में मौजूद प्रिजर्वेटिव्स शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाते हैं, जो बालों की सेहत पर सीधा असर डालते हैं। इसकी जगह अंडा, दाल, दूध, पनीर, चिया सीड्स, फ्लैक्स सीड्स और सनफ्लावर सीड्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार लें। इससे आपके बाल झड़ना कम हो जाएगें।
ये भी पढ़ें- World Coconut Day 2025: इस विश्व नारियल दिवस पर ट्राई करें घरेलू नारियल तेल बनाने की रेसिपी
रोजाना हेयर ऑयलिंग करें
सिर में नियमित तेल मालिश करने से रक्त संचार बेहतर होता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं। नारियल, आंवला या बादाम तेल का इस्तेमाल करें। ये बालों को लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है।
धूम्रपान से दूर रहें
धूम्रपान से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है, जिससे स्कैल्प तक पूरा पोषण नहीं पहुंच पाता। यह न सिर्फ बाल झड़ने का, बल्कि समय से पहले सफेद होने का भी बड़ा कारण बन सकता है।
ये भी पढ़ें- DIY Dye Hair Oil: उम्र से पहले सफेद बाल? अब बनाएं ये घरेलू हेयर डाई ऑयल और पाएं काले-घने बाल