How To Get Rid Of Sticky Hair: मानसून में अक्सर बालों से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं। इसमें सबसे पहले आप देखते हैं कि बाल वॉश करने के बाद भी ऑयली और चिपचिपे हो जाते हैं। दरअसल, बारिश होने के बाद उमस और गर्मी से आने वाला पसीना बालों को जल्दी चिपचिपा कर देता है। कई लोगों की स्कैल्प बहुत ऑयली होती है और इसी वजह बाल ज्यादा चिपचिपे हो जाते हैं। इस समस्या में आप चाहे कितनी बार भी बालों को वॉश कर लें, लेकिन अगले ही दिन बाल फिर से चिपचिपे होने लगते हैं।
कई बार बिजी शेड्यूल होने की वजह से डेली हेयर वॉश नहीं कर पाते हैं। ऐसे में भी बाल चिपचिपे हो जाते हैं और हेयर फॉल भी होने लगता है। इसके अलावा आप चाहे कितना भी ऑयलिंग करें या अन्य हेयर प्रोडक्ट भी कोई कमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में चिपचिपे बालों की समस्या में आप कुछ घरेलू सीरम बनाकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
चिपचिपे बालों के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू सीरम
एलोवेरा सीरम
- एलोवेरा जेल 2 टेबल स्पून
- बालों के लिए कोकोनट ऑयल 1 टेबल स्पून
- एक विटामिन ई कैप्सूल
- एक बॉटल स्टोर करने के लिए
- इन्हें अच्छे से मिलाएं और बालों में लगाएं। इसे नहाने से पहले 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर वॉश कर लें।
मेथी सीरम
- मेथी के बीज पाउडर 2 टेबलस्पून
- नारियल तेल 4 टेबल स्पून
- एक बॉटल में स्टोर करने के लिए
- इसे रात में लगाएं और सुबह वॉश कर लें।
कंडीशनर सीरम
- कंडीशनर 2 टेबलस्पून
- एलोवेरा जेल 1 टेबल स्पून
- नारियल तेल 1 टेबल स्पून
- स्टोर करने के लिए एक बॉटल लें और इसे शाम को लगाएं, 30 मिनट बाद वॉश कर लें।
बनाना सीरम
- एक बनाना
- नारियल तेल 2 टेबल स्पून
- एक बॉटल में स्टोर करने के लिए
- केला को मिक्सर में पीस लें और नारियल तेल के साथ मिला लें। इसे बालों में 20-30 मिनट के लिए लगाएं और फिर वॉश कर लें।
शिकाकाई सीरम
- शिकाकाई पाउडर 2 टेबलस्पून
- रीठा पाउडर 1 टेबल स्पून
- नारियल तेल 2 टेबल स्पून
- एक बॉटल में स्टोर करने के लिए
- इसे नहाने से पहले 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं और फिर वॉश कर लें।
ये सीरम आपके बालों को चमक देने में मदद कर सकते हैं। हर एक सीरम को हफ्ते में एक या दो बार यूज करें। ताकि बालों को अच्छी तरह से बेनिफिट मिले।
ये भी पढ़ें- मानसून में स्किन केयर के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी इंफेक्शन की संभावना