---विज्ञापन---

Hair Care Tips: सफेद बाल को तोड़ने की न करें गलती, स्कैल्प के लिए है नुकसानदायक!

Hair Care Tips: समय से पहले अगर आपके बाल भी सफेद हो जाते है और आप उन सफेद बालों को तोड़ देते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें वरना आपको इन तकलीफों का सामान करना पड़ सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 18, 2023 11:00
Share :
Hair Care Tips

Hair Care Tips: आज कल लोग अपने सफेद हुए बालों को देख कर काफी परेशान हो जाते हैं आम तौर पर 30 की उम्र में लोगों के बाल सफेद होना शुरू होते हैं। जिसके बाद ज्यादातर महिलाएं इसे हेयर कलर की मदद से छुपाना या बालों की सफेद हुई लटों को काटना पसंद करती हैं लेकिन कुछ लोग सफेद हुए बालों को प्लकर की मदद से तोड़ देते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो अब समय आ गया है कि ऐसा करना छोड़ दें वरना भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

क्या है सफेद बाल होने के कारण?

Hair Care Tips

---विज्ञापन---

सफेद बाल उम्र बढ़ने की प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है और ऐसा होना बिल्कुल नार्मल होता है। डॉ. बताते हैं कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है मेलेनिन और बालों के रंग के लिए रंगद्रव्य कम हो जाता है साथ ही ये भी बताया गया है कि सफेद बाल पिगमेंट की कमी के कारण होते है। पहले तो जब उम्र हो जाती थी बाल तब सफेद होते थे लेकिन अब समय बदल गया है और लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं इसके पीछे वजह क्या है? तो आइये जानते हैं इसके सभी फेक्टर्स के बारे में

धूम्रपान के कारण

अगर आपके बाल बहुत अधिक मात्रा में सफेद हो रहें हैं तो और आप हर दिन धूम्रपान करते हैं तो समझ जाइए कि सफेद बालों के रोकथाम के लिए आपको धूम्रपान का त्याग करना होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Natural Makeup Look In Winter: सर्दियों में सिर्फ इन 5 चीजों से करें मेकअप, स्किन भी रहेगी ग्लोइंग

थायरॉइड

जिन लोगों को थायराइड होता है वो लोग प्री मैच्योर ग्रे हेयर्स की समस्या के शिकार हो जाते हैं। हालांकि ये समस्या जब थायराइड ठीक हो जाता है तो अपने आप ठीक हो जाती है।

पोलूशन

अधिक प्रदूषण भी बाल सफेद होने का एक कारण होता है जिससे बचने के लिए आपको अपने बालों को कवर करके ही बाहर जाना चाहिए।

अधिक तनाव

तनाव लेने से भी ये भी बाल सफेद हो जाते हैं। जो लोग रात को सो नहीं पाते उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- Marriage Age Difference: शादी में कितना होना चाहिए उम्र का अंतर? जानिए क्या कहते हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट

क्या सफेद बाल तोड़ने से उग जाते हैं और अधिक सफेद बाल?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह धारणा कि सफेद बालों को तोड़ने से और अधिक सफेद बाल उगते हैं, एक मिथक है। सफेद बालों को तोड़ने से आसपास के बालों के रोम या बालों के रंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। प्रत्येक बाल की जड़ स्वतंत्र रूप से काम करती है और एक बाल को तोड़ने से दूसरे बाल पर उसका कोई असर नहीं पड़ता।

जैसे-जैसे बाल वापस बढ़ते है, नए बाल अलग-अलग तरीके में अपना रंग और आकार लें लेते है, जिनमें भूरा या सफेद रंग भी शामिल है। हालांकि, बार-बार बालों को तोड़ने से बालों के रोम को नुकसान हो सकता है, जिससे बाल झड़ने लगते है, लेकिन इसका बालों के रंग से कोई संबंध नहीं है।

 

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 18, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें