---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Govardhan Puja: मथुरा और वृंदावन जाकर सिर्फ गोवर्धन भगवान के नहीं, इन मंदिरों के भी करें दर्शन

Govardhan Puja Tips: ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि मथुरा और वृंदावन में गोवर्धन पूजा करना चाहते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और जानें का प्लान कर रहे हैं तो इन मंदिरों के दर्शन भी जरूर करें. आइए जानते हैं कौन से हैं वह मंदिर

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 21, 2025 19:39
govardhan
गोवर्धन के साथ दर्शन करें इन अद्भुत मंदिरों के. Image Source Social Media

Famous Temple: मथुरा और वृंदावन भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में गिने जाते हैं, जहां भगवान श्रीकृष्ण का बचपन बीता. गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करना हर श्रद्धालु की आस्था का हिस्सा होता है, लेकिन यहां सिर्फ गोवर्धन ही नहीं, बल्कि कई ऐसे दिव्य मंदिर हैं जो आध्यात्मिक अनुभव को और भी गहरा बना देते हैं. अगर आप मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन अवश्य करें.

फेमस मंदिर | Famous Temple

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन

यह मंदिर वृंदावन के सबसे प्रसिद्ध और जीवंत मंदिरों में से एक है. यहां भगवान कृष्ण को ‘बांके बिहारी’ स्वरूप में पूजा जाता है. मंदिर की एक विशेष बात यह है कि यहां भगवान को कभी ज्यादा देर तक एकटक नहीं देखा जा सकता पुजारी हर कुछ सेकंड में परदा डालते हैं.

---विज्ञापन---

द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा

मथुरा के बीचोंबीच स्थित यह भव्य मंदिर भगवान कृष्ण को द्वारकाधीश के रूप में समर्पित है. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और होली जैसे पर्वों पर यहां की सजावट और भजन कीर्तन देखने योग्य होते हैं.

इस्कॉन मंदिर, वृंदावन

यह मंदिर अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON) द्वारा निर्मित है. यहां का शांत वातावरण, गूंजते हुए ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के मंत्र और भागवत गीता की भक्तों को शांति प्रदान करती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Govardhan Puja: पहली बार कर रहे हैं गोवर्धन पूजा? इस तरह बनाएं भगवान की प्रतिमा

राधारमण मंदिर, वृंदावन

यह मंदिर राधा-कृष्ण की भक्ति में रमे उन भक्तों के लिए है जो निष्ठा से आराधना करना चाहते हैं. यहां की मूर्ति स्वयं प्रकट मानी जाती है, और यह मंदिर अपनी सादगी और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है.

प्रेम मंदिर, वृंदावन

हाल ही में निर्मित यह भव्य संगमरमर का मंदिर अपनी सुंदरता और रात्रि में होने वाले लाइट शो के लिए प्रसिद्ध है. यहां राधा-कृष्ण और राम-सीता के जीवन प्रसंगों को चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें- Goverdhan Pooja Bhog: गोवर्धन पर बनाएं भगवान श्री कृष्णा का प्रिय भोग, प्रभू हो जाएंगे प्रसन्न

First published on: Oct 21, 2025 07:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.