Navratri Look Prompt: सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) की मदद से फोटो क्रिएट करने का ट्रेंड एकबार फिर लौट आया है. कुछ समय पहली ही झिबली ट्रेंड आकर गया था, अब 3D स्टाइल पोट्रेट्स और विंटेज साड़ी ट्रेंड (Vintage Saree Trend) के बाद नवरात्रि के लिए लुक्स क्रिएट करने का ट्रेंड चल पड़ा है. खासतौर से लड़कियां गूगल जैमिनी (Google Gemini) से डांडिया और गरबा लुक्स क्रिएट कर रही हैं. अगर आप भी गरबा लुक क्रिएट करने के लिए AI की मदद लेना चाहती हैं तो यहां जानिए गूगल जैमिनी नवरात्रि लुक प्रोम्पट (Google Gemini Navratri Look Prompt) में क्या लिखें. साथ ही, जानिए फोटोज क्रिएट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका.
गूगल जैमिनी पर नवरात्रि लुक के लिए प्रोम्प्ट | Navratri Look Prompt For Gemini
स्टेप 1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या फिर एपल एप स्टोर से जैमिनी ऐप को डाउनलोड करें. बिना ऐप के वेबसाइट से भी फोटो एडिट हो सकती है.
स्टेप – 2 ऐप पर गूगल अकाउंट से साइन इन करें.
स्टेप 3 – इसके बाद अपनी फोटो अपलोड करें
स्टेप 4 – अपनी फोटो को गरबा लुक या नवरात्रि लुक (Navratri Look) क्रिएट करवाने के लिए सही प्रोम्प्ट लिखें. आप चाहे तो यहां दिए प्रोम्प्ट को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं या फिर अपना खुद का प्रोम्ट लिख सकते हैं.
स्टेप 5 – अब सेंड बटन पर क्लिक करें. जैमिनी आपकी एडिटेड फोटो जनरेट करेगा. इस फोटो को डाउनलोड करके शेयर करें.
यह भी पढ़ें – Navratri 2025: इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?
पहला प्रोम्ट
Create a garba look with red and white lehnga choli, bangles in hands, bindi on forehead, girl should be seen dancing
दूसरा प्रोम्ट
Create an image, girl wearing black ghagra choli with red dupatta holding dandiya in hands, she is playing dandiya in pandal
तीसरा प्रोम्ट
Create my image playing dandiya in group wearing blue lehnga choli looking straight at the camera, pink bangles in hands, open hair and nose ring
खुद कैसे लिख सकते हैं प्रोम्ट (How To Write Prompt For Google Gemini)
प्रोम्ट का मतलब है कि आप गूगल जैमिनी से जो फोटो बनवाना चाहते हैं उसके बारे में लिख दीजिए. इंस्ट्रक्शंस क्लियर रखें और जो चाहिए वो लिख दें. बस गूगल जैमिनी आपकी फोटो तैयार कर देगा. आप चाहे तो किसी और AI टूल से भी फोटो बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Navratri Makeup Tips: क्या आपकी भी लिपस्टिक नहीं रहती है लॉन्ग लास्टिंग, अपनाएं ये हैक टिकेगी पूरे दिन