---विज्ञापन---

Ginger Real or Fake: नकली अदरक का तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? मिनटों में ऐसे करें असली की पहचान

Ginger Real or Fake: सब्जी से लेकर चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए अदरक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में नकली अदरक भी मिलते हैं और इनका इस्तेमाल करना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है? आइए जानते हैं कि कैसे नकली अदरक की पहचान की जा सकती है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 7, 2024 14:30
Share :
Ginger Real or Fake side effects and benefits of consuming adrak
अदरक असली या नकली

Ginger Real or Fake: “अदरक” का नाम सुनते ही कई लोगों को चाय की याद आ जाती है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय की चुस्की लेना ज्यादातर सभी को पसंद होता है। इसके अलावा कुछ पकवान भी अदरक के बिना अधूरे से लगते हैं। हालांकि, नकली अदरक या ज्यादा मात्रा में अदरक का सेवन करना शरीर के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकता है। अगर आप भी अदरक का सेवन करके शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स के बारे में जान लीजिए जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि अदरक नकली है या असली?

सर्दियों में अदरक खाने के फायदे

1. सर्दी-खांसी- सर्दियों में अदरक का सेवन करने से खांसी-जुकाम जैसी समस्या से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए आप अदरक की चाय या अदरक का पानी पी सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. इम्यूनिटी- सर्दियों में जल्दी से वायरस या अन्य बीमारी होने का खतरा रहता है। इसलिए इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए भी डाइट में अदरक को शामिल कर सकते हैं।

3. पेट की समस्या- कई लोग अपच, पाचन, कब्ज या अन्य पेट संबंधित समस्या परेशान रहते हैं जिनके लिए एक टुकड़ा अदरक का फायदेमंद हो सकता है। पेट की समस्या से राहत दिलाने के लिए अदरक चूसना फायदेमंद साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

नकली अदरक के नुकसान

जड़ी-बूटियों से लेकर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला अदरक शरीर को गर्माहट देने के लिए मददगार होता है। इससे पाचन क्रिया में सुधार भी होता है लेकिन अगर ज्यादा सेवन करेंगे तो बहुत सारी अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। नकली अदरक का सेवन करना भी शरीर के लिए अच्छा नहीं होता और इससे हेल्थ खराब हो सकती है।

  1. दस्त
  2. मुंह में जलन
  3. उल्टी और मतली
  4. रक्त को पतला
  5. पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं
  6. मुंह में छाले
  7. चेहरे पर दाग-धब्बे

ये भी पढ़ें- कहीं आप तो नहीं कर रहे मिलावटी हल्दी का इस्तेमाल? मिनटों में करें असली की पहचान

कैसे करें असली और नकली अदरक की पहचान?

चमकदार अदरक खरीदने की न करें गलती- आमतौर पर हम चमकदार और साफ तरह का अदरक खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार बिल्कुल चिकना और चमकदार अदरक लेना सही नहीं है। ये नकली अदरक भी हो सकता है जिसे साफ करने और आकर्षित बनाने के लिए डिटर्जेंट और एसिड से वॉश किया जाता है। ऐसा अदरक शरीर के लिए फायदेमंद की जगह नुकसानदायक साबित हो सकता है।

सूंघकर लगाएं पता- अदरक नकली है या असली ये पता करने के लिए आप सूंघ भी सकते हैं। खरीदने से पहले एक टुकड़ा अदरक लें और फिर उसे सूंघे अगर सुगंध तीखी है तो अदरक असली है, लेकिन नकली होने पर किसी तरह की कोई गंध नहीं आएगी।

अदरक के छिलके से लगाएं पता- अदरक छीलते समय अगर छिलका आपके हाथों में चिपक जाता है या अदरक की गंध आती है तो यह असली है, लेकिन अगर यह नकली अदरक है तो यह सख्त होगा और इसमें कोई तीखी सुगंध नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- Sugar Real or Fake: सावधान! कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली चीनी? 5 मिनट में करें असली की पहचान

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 07, 2024 02:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें