---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा के स्वागत पर ढोल-ताशों पर झूमने को हो जाइए तैयार, इन गानों से गूंज उठेगा हर कोना

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज से यानी 27 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। अगर आप भी बप्पा को घर लाने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ लेटेस्ट और धूम मचाने वाले भगवान गणेश के गाने, जिन्हें बजाकर आप ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते हुए बप्पा का स्वागत कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 27, 2025 08:03

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का यह पावन पर्व हर भक्त के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता। हर किसी को इन दिनों का बेसब्री से इंतजार रहता है। बप्पा के स्वागत की तैयारी ढोल-ताशों और भक्ति-भाव से की जाती है। अगर आप भी इस बार बप्पा को खास अंदाज में घर लाना चाहते हैं, तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसे जोश से भरे गाने, जिनकी धुन पर हर कोई बोलेगा गणपति बप्पा मोरया।

आया रे आया देखो आया बप्पा मोरया

फिल्म ABCD का ये गाना बेहद एनर्जेटिक है और गणपति आगमन पर सबसे ज्यादा बजाया जाता है। आप चाहें तो ढोल-ताशों के साथ इस गाने पर नाचते हुए बप्पा का स्वागत कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

गजानन

फिल्म बाजीराव मस्तानी का ये गाना गणेश जी को समर्पित है। यह गाना भक्ति और ऊर्जा से भरपूर है। इसकी धुन सुनते ही भक्तों का मन श्रद्धा से झूम उठता है। आप चाहें तो इस गाने का चुनाव भी कर सकते हैं साथ ही बप्पा का स्वागत धमाकेदार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: हर घर में छाएगी मोदक की खुशबू , जानिए टॉप 5 वरायटीज

---विज्ञापन---

श्री गणेशा देवा

अग्निपथ फिल्म का ये गाना हर गणेश मंडप में बजता है। इसके साथ ही चतुर्थी में रौनक ला देता है। आप चाहें तो ये गीत बजा सकते हैं और बप्पा के स्वागत में चार चांद लगा सकते हैं।

देवा हो देवा गणपति देवा

फिल्म हमसे बढ़कर कौन (1981) का ये गाना आज भी गणेश उत्सव की शान बना हुआ है। जो की पंडालों और घरों में इसकी धुन गूंजती है। आप चाहें तो इस गाने से गजानन का स्वागत कर सकते हैं।

रिद्धि सिद्धि वृद्धि होते हैं तेरे ही आने से

यह पारंपरिक गीत बप्पा के स्वागत का हिस्सा है। इसमें बप्पा के आने से घर में सुख, समृद्धि और शांति का संदेश है। ये काफी फेमस गीत भी है। आप चाहें तो इस गाने का बजाकर बप्पा का स्वागत नाचते-गाते कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इको-फ्रेंडली गणपति डेकोर से करें इस बार पर्यावरण को नमस्कार

First published on: Aug 27, 2025 08:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.