Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी इस बार 27 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू हो रही है। यह उत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है, जिसमें लोग पूरे जोश और श्रद्धा से भाग लेते हैं। बहुत से लोग बप्पा के स्वागत के लिए खुद को खास तरीके से तैयार करते हैं। अगर आप भी इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रही हैं कि किस लुक का चुनाव करें, तो ‘नौवारी साड़ी’ एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। यह साड़ी पारंपरिक और रॉयल लुक देने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी लगती है।
नौवारी साड़ी की खासियत
नौवारी साड़ी, जिसे ‘नौ गज की साड़ी’ भी कहा जाता है, इसलिए इसको नौवरी साड़ी बोला जाता है। महाराष्ट्र की पारंपरिक साड़ी है। यह बिना पेटीकोट के पहनी जाती है और पहनने के बाद इसका लुक धोती जैसा होता है।
हरी नौवारी साड़ी
अगर आप पारंपरिक और बप्पा के प्रिय रंग को पहनना चाहती हैं, तो हरी नौवारी साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इसे लाल दुपट्टे और पारंपरिक गहनों के साथ स्टाइल करें। यह लुक बेहद धार्मिक और आकर्षक लगता है।
पर्पल नौवारी साड़ी
अगर आप कुछ हटकर और शाही रंग की तलाश में हैं, तो पर्पल रंग की नौवारी साड़ी ट्राई करें। इसे आप पिंक ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं, जो एक सुंदर कॉम्बिनेशन देगा।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इस गणेश चतुर्थी अपने बच्चे का फोटोशूट करें इन 5 दिलचस्प थीम्स के साथ
ब्लू नौवारी साड़ी
ब्लू रंग हमेशा रॉयल्टी और एलिगेंस का प्रतीक रहा है। ब्लू नौवारी साड़ी में आप एकदम क्लासिक लुक पा सकती हैं। इसे सिल्वर ज्वेलरी और गजरे के साथ स्टाइल करें।
पिंक नौवारी साड़ी
पिंक रंग हर लड़की की फेवरेट होता है। इस साड़ी को लाइट ग्रीन या गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें। यह लुक आपको बेहद फ्रेश और फेस्टिव फील देगा।
पीली नौवारी साड़ी
पीला रंग भगवान गणेश को बहुत ही प्रिय माना जाता है। पीली नौवारी साड़ी को आप हरी चूड़ियों और पिंक दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह लुक आपको पारंपरिक के साथ-साथ चमकदार भी बनाएगा।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: डेकोर को लेकर हो रहे हैं कन्फ्यूज? करें ये डेकोर, रिश्तेदार भी करेंगे तारीफ