---विज्ञापन---

Fruit Raita At Home: फलों के विटामिन के साथ, हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता, घर पर बनाकर खाएं और खिलाएं

Fruit Raita At Home: फलों का रायता, जिसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे खाने से सेहत को भी कई फायदे मिलते है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 18:38
Share :
फलों का रायता
फलों का रायता

Fruit Raita At Home: फल स्वास्थ्य का खजाना हैं। रोजाना फल खाने से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। फलों में पोटेशियम, फाइबर, विटामिन सी, फोलेट, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। फल की सबसे खास बात ये होती है कियह फाइबर से भरपूर होते हैं रोज 1 फल खाना, सेहत के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है और वो है फाइबर। वेट लॉस के लिए रोजाना फल खाना फायदेमंद होता है। इसकी मदद से शरीर को कई जरूरी विटामिन मिलते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होते हैं। शरीर को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करने के लिए फल से कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फलों से बनने वाले एक ऐसी रेसिपी लेकर आएं, जिसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे खाने से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं।

नोट- तैयारी का समय- 5 मिनट

---विज्ञापन---

पकाने का समय – 5 मिनट

परोसना- 2 लोग

---विज्ञापन---

कैलोरी- 163 जूल

 

फलों का रायता बनाने में सामग्री

1. केला – 1 कटा हुआ

2. सेब – 1 कटा हुआ

3. अंगूर – 8-10 आधे कटे हुए

4. खरबूजा- 1 कटोरी

5. खीरा-1 कटोरी

6. अनार – 1 छोटा कप

7. दही – 2 कप

8. क्रीम – 100 ग्राम

9. चीनी- 2 चम्मच

10. इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच

11. सेंधा नमक – आवश्यकतानुसार

12. भुना हुआ जीरा – 1/2 चम्मच

 

फलों का रायता बनाने का तरीका

1. फ्रूट रायता तैयार करने के लिए सबसे पहले सभी फलों को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें ।

2. केले का छिलका हटा दें और फिर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. ऐसे ही सेब, अंगूर, तरबूज और खीरे को भी काटें।

3. अब एक बड़े कटोरे में दही डालें और स्वाद के लिए इसमें क्रीम और चीनी मिलाएं और इन सामग्रियों को अच्छी तरह मिलायें ।

4. अब दही में सभी कटे हुए फल और अनार के दाने डालकर मिला दीजिए। इसमें इलायची पाउडर मिलाएं और इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें, ताकि यह ठंडा हो जाए।

फलों का रायता

फलों का रायता

5. अगर आप चाहते हैं कि आपका रायता नमकीन हो, तो आप इसमें सिर्फ सेंधा नमक और भुना जीरा पाउडर डालकर ऐसा कर सकते हैं। लीजिए आपका स्वादिष्ट फलों का रायता बनकर तैयार हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 23, 2023 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें