Festival Decoration Ideas in Hindi: लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार गर्मी के मौसम की शुरुआत करते हैं। अगर आप इन फेस्टिवल्स पर अपने घर की सजावट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए एक जबरदस्त थीम का आईडिया लेकर आए हैं, जो आपके घर को बॉलीवुड ग्लैमर से चकाचौंध कर देगा। आप अपने घर में खुशी और उत्सव का माहौल बनाने के लिए बॉलीवुड के रंगों, पैटर्न और कपड़ों को अपना सकते हैं।
Bollywood थीम के लिए इन Colors को चुने
बॉलीवुड की थीम वाइब्रेंट कलर्स (Vibrant Colours) शानदार कपड़ों और लग्जरी रहन-सहन की थीम होती है। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर आप अपने घर में डेकोरेशन के लिए सरसों की तरह पीले, लाल और पन्ना हरे जैसे चमकीले रंगों को चुन सकते हैं।
पर्ल एकेडमी के प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन विभाग की एसोसिएट डीन प्रोफेसर (Dr.) प्रीता रविश्री के अनुसार, ये रंग फसल के मौसम को दर्शाते हैं और इन त्योहारों में पहने जाने वाले कपड़ों के साथ भी मेल खाते हैं।
ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 6 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान
अपने घर के कुशन, थ्रो और पर्दों जैसी चीजों को आप इन रंगों में ढाल सकते हैं। ऐसे में आपके घर की डेकोरेशन में यूज होने वाले कलर और कपड़ों का कलर एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करेगा जो काफी अट्रैक्टिव लग सकता है।
बॉलीवुड की असली थीम उनके कपड़ों में है
अगर आप बॉलीवुड की थीम (Bollywood Theam) के साथ सच में जुड़ना चाहते हैं तो लोहड़ी और मकर संक्रांति (Festival Decoration Ideas) जैसे त्योहारों में पहने जाने वाले कपड़ों में बॉलीवुड का तड़का एड कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने इन त्योहारों पर कढ़ाई या बोल्ड प्रिंट के साथ रेशम के सूट या कुर्ता, ब्रोकेड या कॉटन जैसे पारंपरिक भारतीय कपड़ों का यूज करने की सलाह दी है।
बोल्ड और ऑर्नेट फर्नीचर को चुने
बॉलीवुड की थीम में ज्यादातर बोल्ड और ऑर्नेट फर्नीचर दिखाई देता है। आप अपने घर में राजसी माहौल बनाने के लिए शाही फर्नीचर और पीतल के बर्तनों को एड कर सकते हैं। साथ ही एक्सपर्ट ने बताया कि अपने घर में इंडियन फेक्टर को एड करने के लिए सोफे का इस्तेमाल न करते हुए फर्श कुशन और पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से नहीं मिल रहा छुटकारा? ये 10 घरेलू नुस्खे हैं कारगर
अपनी लाइटिंग से करें बॉलीवुड थीम सेट
अपने घर के लिए पेंडेंट लाइट या झूमर चुन सकते हैं जो बॉलीवुड सेट की तरह लग सकता है। ऐसी लाइटिंग से आपका घर काफी सुहाना और आरामदायक और उत्सव का एहसास मिल सकता है, जो लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे फेस्टिवल (Festival Decoration Ideas) के साथ बिल्कुल मेल खाता है। इसके साथ ही आप अपनी बॉलीवुड के सांग्स (Bollywood Songs) की प्लेलिस्ट भी तैयार कर सकते हैं, जिससे आपके घर में बॉलीवुड की रौनक लग जाएगी।