Fashion Tips: सर्दियों में शॉल महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है हर महिला को अपनी अलमारी में इसे जरूर रखना चाहिए। क्योंकि इससे सर्दी ही नहीं रूकती बल्कि एक शॉल को आप कई तरीकों से स्टाइल भी कर सकती हैं और आपका एक सिंपल लुक स्टाइलिश बन सकता है। यदि आप अभी भी सोच रहे हैं कि आपको किस तरह के शॉल पर विचार करना चाहिए, तो आपकी सहायता के लिए हम कुछ चुनिंदा शॉल लेकर आए हैं जिन्हे आप अपने वार्डरोब में ऐड कर सकें और अलग अलग तरीके से स्टाइल कर सकें।
कश्मीरी कढ़ाई शॉल
अगर आप एक अनोखे शॉल की तलाश में हैं तो कश्मीरी कढ़ाई वाला शॉल आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। ये शॉल कला और गर्माहट का एक अच्छा मिश्रण है जो आपको एक आधुनिक लेकिन सुंदर लुक देता है। आप इस शॉल को कही भी और किसी फेस्टिवल में अपने वेस्टर्न और एथनिक वियर के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Marriage Age Difference: शादी में कितना होना चाहिए उम्र का अंतर? जानिए क्या कहते हैं रिलेशनशिप एक्सपर्ट
चंदेरी सिल्क शॉल
चंदेरी सिल्क एक और शानदार शॉल है जिसे आप अपनी अलमारी में रख सकते हैं। वे हल्के होते हैं और उनमें एक चमक होती है जिन्हे आप सूट या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
रेशम शॉल
यह सच है कि आप रोजमर्रा के लुक के लिए शानदार और महंगी शॉल को स्टाइल में ऐड नहीं कर सकते। इस प्रकार की शॉल आपको जरूर लेनी चाहिए ये शॉल अलग -अलग रंगों में उपलब्ध होती हैं जो सर्दियों के दौरान आपके पहनावे में एक पॉप रंग जोड़ते हैं।
पश्मीना शॉल
पश्मीना सर्दियों के मौसम के लिए सबसे लोकप्रिय कपड़ों में से एक है। ऐसे शॉल नरम और हल्के होते हैं साथ ही ये दिखने में भी बहुत सूंदर होते है इस शॉल को आपकी अलमारी में जरूर होना चाहिए।
बनारसी सिल्क शॉल
बनारसी सिल्क शॉल आपके वॉर्डरोब में अब तक का सबसे उत्तम दर्जे का और शानदार शॉल हो सकता है। यह बढ़िया जरी के साथ आता है। आप इन्हें सर्दियों में शादी पार्टी या अपने ऑफिस पार्टियों के लिए भी खूबसूरती से स्टाइल कर सकते हैं। हालांकि, ये थोड़े महंगे हैं।