Fake Wedding Party: आजकल Gen Z के बीच एक नया और अजीब लेकिन मजेदार ट्रेंड तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे कहा जा रहा है “फेक वेडिंग”। इसमें शादी की सारी तैयारियां होती हैं लेकिन असल में कोई कानूनी या पारिवारिक शादी नहीं होती। यह ट्रेंड सिर्फ मस्ती, कंटेंट और यादगार पलों के लिए किया जाता है। तो आइए गहराई से जानते हैं इस ट्रेंड के बारे में।
क्या है फेक वेडिंग?
आजकल सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है जिसके सारे Gen Z दीवाने हो रहे हैं। जी हां, इस शादी में कोई भी चीज असली नहीं होती है लेकिन सब कुछ ऐसा होता है जैसे कोई ग्रैंड वेडिंग चल रही हो। दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, मेहमानों की भीड़, फोटोग्राफर, डीजे, केक और यहां तक कि मंडप भी सब कुछ होता है लेकिन अंत में कोई कानूनी शादी नहीं होती। इस ट्रेंड में लोग सिर्फ मस्ती, एस्थेटिक फोटोशूट और सोशल मीडिया के लिए शादी का पूरा माहौल तैयार करते हैं। कुछ लोग इसे दोस्ती के नाम पर करते हैं तो कुछ अपने रिलेशनशिप को एक फन ट्विस्ट देने के लिए। इस शादी का मुख्य मकसद प्यार या कमिटमेंट नहीं, बल्कि सिर्फ अनुभव और एंटरटेनमेंट होता है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
Gen Z इसे कहां और क्यों कर रही है?
यह ट्रेंड सबसे ज्यादा पुणे, दिल्ली और बैंगलोर जैसे शहरों में छाया हुआ है। यह ट्रेंड खासतौर पर युवा दोस्तों के ग्रुप, कपल्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसे कैफे, फार्महाउस, स्टूडियो सेट्स या आउटडोर वेन्यू पर आयोजित किया जाता है। Gen Z इसे एक फन एक्टिविटी की तरह देखती है, जिसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होती बस एंटरटेनमेंट और यादें होती हैं। इतना ही नहीं, यह ट्रेंड इतना फेमस हो चुका है कि इवेंट प्लानर ने भी इसके पैकेज देना शुरू कर दिए हैं।
इस नकली शादी में क्या-क्या शामिल होता है?
- इस फेक वेडिंग को जितना हो सके, असली शादी जैसा बनाया जाता है।
- शादी का कार्ड और इनविटेशन
- दूल्हा-दुल्हन की ड्रेस और मेहंदी/हल्दी जैसे फंक्शन्स
- मंडप, फूलों की सजावट और संगीत प्रोफेशनल
- फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
- दोस्त और “फेक” रिश्तेदारों की भीड़ और हां, कई बार नकली फेरों तक की एक्टिंग।
शादी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
इस नकली शादी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी होती है। अगर आप भी इस तरह की किसी पार्टी में शामिल होने और एंजॉय करने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके लिए लगभग 500 रुपये की एंट्री फीस देनी होती है।
ये भी पढे़ं-Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर पैरों की बढ़ाएं खूबसूरती, ट्राई करें ये मॉडर्न आल्ता डिजाइन्स