---विज्ञापन---

Utsav Dessert Recipe: शाम की हल्की भूख को तुरंत शांत कर देती है टी लाते पुडिंग, ये रही डिलीशियस रेसिपी

How To Make Tea Latte Pudding: चाय पीने के शौकीन आपको भारत में हर जगह आसानी से मिल जाते हैं। चाय को लोग नाश्ते से लेकर स्नैक में सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चाय की मदद से बनी टी लाते पुडिंग का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Oct 29, 2022 16:01
Share :
Tea Latte Pudding
Tea Latte Pudding

How To Make Tea Latte Pudding: चाय पीने के शौकीन आपको भारत में हर जगह आसानी से मिल जाते हैं। चाय को लोग नाश्ते से लेकर स्नैक में सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चाय की मदद से बनी टी लाते पुडिंग का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए टी लाते पुडिंग बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

टी लाते पुडिंग को चाय, चिया सीड्स, दालचीनी, और मेपल सीरप जैसी चीजे डालकर बनाया जाता है। ये स्वाद में बेहद लजीज लगता है। इनको खाकर आप शाम हल्की भूख को तुरंत शांत कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं टी लाते पुडिंग (How To Make Tea Latte Pudding) बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

टी लाते पुडिंग बनाने की आवश्यक सामग्री-

  • टी बैग्स 2-3
  • काजू 2 बड़े चम्मच
  • वनीला एसेंस 1 छोटा चम्मच
  • मेपल सिरप 1 बड़ा चम्मच
  • दालचीनी 1/4 छोटा चम्मच
  • जायफल पाउडर 1/4 छोटा चम्मच
  • चिया सीड्स 2 बडे चम्मच भिगोए हुए

टी लाते पुडिंग कैसे बनाएं? (How To Make Tea Latte Pudding)

  • टी लाते पुडिंग बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कप गुनगुना पानी करें।
  • फिर आप इसमें टी बैग्स डालकर करीब 5 मिनट तक भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद आप एक ब्लेंडर में काजू, वनीला एसेंस, मेपल सिरप, दालचीनी और जायफल डालें।
  • फिर आप इसमें थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें।
  • इसके बाद आप इस तैयार मिक्चर को एक सर्विंग बाउल में डालें।
  • फिर आप इसके ऊपर फ्रूट्स डालकर फ्रिज में करीब 2 घंटों तक जमने के लिए रख दें।
  • अब आपका टेस्टी टी लाते पुडिंग बनकर तैयार हो चुका है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Attri

First published on: Oct 29, 2022 03:41 PM
संबंधित खबरें