Ear piercing Tips: भारत में बच्चों के कान छिदवाना एक पारंपरिक प्रथा रही है, जिसे कई माता-पिता जन्म के कुछ महीनों बाद ही करवा देते हैं. खास तौर पर बच्चियों के मामले में यह और भी आम है. कई बार यह फैसला फैशन या परंपरा के आधार पर लिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बच्ची के कान छिदवाने की मेडिकली (Medically Age) सही उम्र क्या होनी चाहिए? क्या बहुत जल्दी या बहुत देर से कान छिदवाने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं? आइए जानते हैं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित गुप्ता से कि बच्ची के लिए कान छिदवाने का सही समय क्या है और इस प्रक्रिया से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
4-6 साल की उम्र में छिदवाएं कान
पीडियाट्रिशियन अर्पित गुप्ता के मुताबिक, अगर आप अपनी बच्ची का कान छिदवाना चाहते हैं, तो इसकी सही उम्र 4 से 6 साल के बीच है. विशेषज्ञ के अनुसार, इस उम्र तक बच्ची की इम्यूनिटी भी विकसित हो जाती है, और प्राइमरी इम्यूनाइजेशन भी पूरी हो चुकी होती है.
कान छिदवाने से पहले इन टिप्स को करें फॉलो
- डॉ. अर्पित गुप्ता के अनुसार अगर आप बच्ची का कान छिदवाना चाहते हैं, तो इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें:
- बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए. उसे कोई संक्रमण या बुखार नहीं होना चाहिए.
- कान छिदवाने से लगभग 30 मिनट पहले बर्फ के टुकड़े से हल्का-फुल्का सेक करें.
- कान छिदवाने के लिए गोल्ड या सर्जिकल स्टील की इयररिंग ही चुनें. इससे एलर्जी का खतरा कम होता है.
ये भी पढ़ें- नाभि में लगा लें यह एक तेल, Baba Ramdev ने कहा, एड़ी से चोटी तक मिलेंगे अनगिनत फायदे
कान छिदवाने के बाद ऐसे रखें ध्यान
- बच्ची के कान में सुबह-शाम एंटीसेप्टिक क्रीम ज़रूर लगाएं.
- कान छिदवाने के बाद 6 महीने तक कोई दूसरी इयररिंग न पहनाएं.
- अगर बच्ची स्विमिंग करती है, तो कुछ समय के लिए स्विमिंग से परहेज कराएं.
ये भी पढ़ें-नाभि पर कौन सा तेल लगाना सबसे अच्छा है? एक्सपर्ट ने बताया किस ऑयल की 2 बूंदों से हट जाएंगे चेहरे के दाने
अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.