---विज्ञापन---

सर्दियों में कम पानी पीना देगा बड़ा नुकसान, आज ही हो जाएं सावधान नहीं तो जकड़ लेंगी ये बीमारियां

Winter Health Care Tips: अक्सर देखा जाता है कि ठंड का मौसम आते ही बहुत से लोग पानी पीना बंद कर देते हैं। जैसे ही तापमान में गिरावट में आने लगती है, तो आप अपने आप ही पानी पीना कम करने लगते हैं। लेकिन मौसम कोई भी हो हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। सर्दियों के […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 19, 2023 11:41
Share :

Winter Health Care Tips: अक्सर देखा जाता है कि ठंड का मौसम आते ही बहुत से लोग पानी पीना बंद कर देते हैं। जैसे ही तापमान में गिरावट में आने लगती है, तो आप अपने आप ही पानी पीना कम करने लगते हैं। लेकिन मौसम कोई भी हो हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है।

सर्दियों के मौसम में लोग ज्यादातर गर्म पेय का सेवन करना पसंद करते हैं, जिससे आपका शरीर पूरी तरह से हाइड्रेटेड नहीं हो पाता। इसलिए कहते हैं कि मौसम कोई भी हो हमें भरपून मात्रा में पानी पीना चाहिए।

---विज्ञापन---

हाइड्रेशन को बनाए रखें

शरीर को हर मौसम में हाइड्रेटेड रखना बहुत जरुरी है। बहुत सारे लोगों का ठंड के मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता हैं, जिससे वह कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं और दवा का सहारा लेते हैं। इसलिए अगर आप भी पूरे सर्दियों में मौसम में हाइड्रेशन को बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको हर तरह से अपना ध्यान रखना होगा।

सर्दियों के मौसम में अगर आपको हाइड्रेटेड रहना हैं, तो सबसे असरदार तरीका हैं पानी का सेवन करना। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करेंगे तो आप कई बीमारियों से दूर रहेंगे। हालांकि कड़ाके की ठंड में पानी का सेवन करना मुश्किल होता है, लेकिन इसका स्वाद अच्छा बनाने के भी कई तरीके भी होते हैं और ये तरीके आपको हर रोज पानी का सेवन बढ़ाने में मदद करते हैं।

---विज्ञापन---

कड़ाके की ठंड में कैसे पिएं पानी

अगर आप भी कड़ाके की ठंड में पानी का सेवन करने से बचते हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि ठंड में भी पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन किया जा सकता हैं। इस मौसम में पानी पीने के लिए आपको नींबू का रस या अन्य फलों का रस मिलाकर आप पानी के टेस्ट को और अच्छा कर सकते हैं.

इसके साथ ही गुनगुना पानी भी पी सकते हैं। गर्मियों के मुकाबले देखा जाएं तो ठंड में बहुत कम पसीना आता है और पसीने के कारण शरीर में नमक जमने लगता हैं, जिसकी वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है और लोगों को कई जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो दिल से संबंधित ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे जान बाल-बाल बची हो।

बता दें कि ठंड का मौसम में सिर्फ पानी पीना ही काफी नहीं होता हैं। हमें अपने अपने दैनिक के आहार में भी पानी से भरपूर फल और सब्जियों को खाना चाहिए, जो आपको हाइड्रेटेड रहने में बहुत मदद करेगा। इसके लिए आप मौसमी और हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं, जो आपकी पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

हाइड्रेशन का ठंड में रखें खास ध्यान

– सर्दियों में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी जरुर पीना चाहिए।
– अगर आप भी व्यायाम करते हैं, तो आपके लिए अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना और भी ज्यादा जरूरी होता हैं और इसके लिए थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए।
– अगर आप भी ठंड के मौसम में पानी पीने में आलस करते हैं, तो इसके लिए आपको एक सूची बना लेनी चाहिए और कब पानी का सेवन करना हैं उसका एक समय तय कर लें।
– ठंड में भी भरपूर मात्रा में ऐसे फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए जिससे शरीर को पोषक तत्वों के साथ पानी भी साथ ही मिलता रहें।
– जो लोग बहुत ज्यादा कॉफी-चाय का सेवन करते हैं उन्हें सीमित मात्रा में इसका सेवन करना चाहिए क्योंकि इससे निर्जलीकरण की परेशानी हो जारी हैं।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 19, 2023 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें