---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

स्पेशल लुक में नजर आईं दीया मिर्जा, जानें ड्रेस की खासियत

दीया मिर्जा का खास लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आए दिन वह अपने लुक को लेकर चर्ची में बनी रहती हैं और उनका हर एक लुक कमाल का होता है। इस बार भी उनका लुक कुछ ऐसा ही नजर आया।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 25, 2025 13:11
Diya Mirza look
Diya Mirza look

दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के अलावा अपने लुक के लिए भी जानी जाती हैं। उनका हर एक लुक कमाल का होता है। अपनी बेबाक शैली के लिए मशहूर इस स्टार ने एक बार फिर बयान कर दिया की वह आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं। इस भी बार इसका श्रेय उनके खूबसूरत लुक को जाता है। अपने पहनावे के अलावा, इस बार उनके खूबसूरत ग्लैमरस मेकअप ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।

दिया का इंस्टाग्राम पोस्ट

इंस्टाग्राम पर हाल ही में स्टार ने कई तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वह हमेशा की तरह एथनिक आउटफिट में खूबसूरत दिख रही हैं। उनके पारंपरिक पहनावे के अलावा, जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह था उनका बुकमार्क-योग्य मेकअप था। तस्वीरों में देखा जा रहा है कि दीया ग्लैमरस मेकअप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। स्टार ने इसे कम से कम लेकिन ग्लैमरस रखा और एक सीमलेस बेस बनाया, जिस पर उन्होंने सही जगहों पर बहुत सारे कंटूर लगाए, जिससे उनका लुक और भी अच्छा निखर कर आया।

---विज्ञापन---

ब्लश और हाइलाइटर की भरपूर मात्रा, पतली पलकें, भौहें, मुलायम भूरे रंग की स्मोकी पलकें, विंग्ड लाइनर और लाल होंठ उनके हमेशा खूबसूरत दिखने के लिए अच्छा माना जाता है। दिया ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा था, जिसे चांदी के रिबन से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे उनका पारंपरिक पहनावा और ज्यादा क्लासिक लुक दे रहा था।

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 25, 2025 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें