---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali Mehndi Designs: दिवाली पर लगाएं मेहंदी के ये सिंपल और सुंदर डिजाइन, हाथों की खूबसूरती पर लग जाएंगे चारचांद

Diwali Mehndi Designs Latest: मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन देखने में सुंदर भी हैं और बेहद सिंपल भी. इन्हें लगाएंगी तो लोग आ-आकर पूछेंगे कहां से लगवाई है.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 19, 2025 14:48
Diwali Mehndi
Festive Mehndi Designs: दिवाली पर इन मेहंदी डिजाइन से सजाएं हाथ.

Diwali Mehndi 2025: दीपावली के दिनों में लड़कियों को सजना-संवरना बेहद अच्छा लगता है. स्टाइलिश आउटफिट्स, सुंदर मेकअप और ट्रेंडिग जूलरी तो लड़कियां कैरी करती ही हैं लेकिन हाथों पर लेटेस्ट मेहंदी (Latest Mehndi) भी लगी हो तो पूरे लुक पर चार-चांद लग जाते हैं. यहां आपके लिए दिवाली पर लगाने के लिए ऐसे ही कुछ कमाल के मेहंदी डिजाइन (Unique Mehendi Designs) दिए गए हैं जो आपके हाथों पर रचेंगे तो बेहद खूबसूरत लगेंगे. लोग आ-आकर पूछेंगे कि कहां से लगवाई इतनी खूबसूरत मेहंदी.

दिवाली के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन | Latest Mehndi Designs For Diwali

दिवाली पर हाथों पर यह खूबसूरत मेहंदी लगाई जा सकती है. एक जैसे डिजाइन की मेहंदी दोनों हाथों पर लगाई जाए तो हाथों की सुंदरता कई ज्यादा बढ़ जाती है.

---विज्ञापन---

मेहंदी का ये डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है. इस लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन को आप भी हाथों पर लगा सकती हैं. रचने के बाद इसका डिजाइन खिलकर दिखता है.

---विज्ञापन---

यूनिक और मिनिमल मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन पर नजर डालिए. इसे लगाना आसान भी है और यह देखने में बेहद मॉडर्न भी लगती है.

अगर आप हाथ भरकर नहीं लगाना चाहती हैं तो इस मेहंदी को देखिए. इस मेहंदी का डिजाइन सिंपल (Simple Mehndi Design) भी है और बेहद खूबसूरत भी.

दोनों हाथों पर इस तरह से भी मेहंदी लगाई जा सकती है. मेहंदी का यह डिजाइन यूनिक भी है और खूबसूरत भी. इस फ्लोरल मेहंदी को देखकर कोई तारीफ ना करे ऐसा हो ही नहीं सकता.

दिवाली पर हाथों पर बेल का डिजाइन भी लगाया जा सकता है. यह मेहंदी का काफी क्लासिक डिजाइन है जो हमेशा से लगाया जाता रहा है और बेहद सुंदर भी लगता है.

मेहंदी का यह यूनिक सा डिजाइन आप भी लगा सकती हैं. इस डिजाइन को लगाना कठिन दिख सकता है लेकिन असल में बिल्कुल मुश्किल नहीं है. बस कमल के फूल बनाने में आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है.

हाथ-पैर दोनों पर कुछ यूनिक सा लगाना चाहती हैं तो मेहंदी का यह डिजाइन आपके लिए अच्छा है. यह मेहंदी का लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन (Trendy Mehndi Design) है.

कलाई पर हाथी वाला मेहंदी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत है. इस मेहंदी को बेहद बारीकी से लगाया गया है और यह सुंदर तो इतनी है कि नजर हटाए नहीं हटती.

इस खूबसूरत मेहंदी के भी क्या कहने. कमल के फूल वाली यह मेहंदी (Lotus Mehndi Design) खुद भी लगा सकती हैं और किसी से लगवा भी सकती हैं.

यह भी पढ़ें – Happy Diwali Wishes 2025: दिवाली के पावन अवसर पर, आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले… सभी को भेजिए शुभ दीपावली के ये संदेश

First published on: Oct 19, 2025 02:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.