---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali 2025: चमकाने हैं पूजा के बर्तन? पानी में मिला ले ये चीजें आ जाएगी शीशे सी चमक

Pooja Utensils: पूजा के बर्तनों को साफ करना एक टास्क जैसा हो जाता है. कई बार रगड़ने के बाद भी बर्तन अच्छे से साफ नहीं होते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे घर पर आसानी से तांबे के बर्तनों को साफ कर सकते हैं और उनकी खोई हुई चमक वापस ला सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 18, 2025 11:55
how to clean copper utensils
पूजा के बर्तनों पर जमे दाग हटाएं इन आसान स्टेप्स में. Image Source Social Media

Pooja Utensils Cleaning Tips: तांबे के बर्तन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि ये समय के साथ ऑक्सीकरण (oxidation) के कारण काले या हरे रंग के हो जाते हैं, जिससे इनकी सुंदरता फीकी पड़ जाती है. अक्सर पूजा के दौरान उपयोग होने वाले बर्तनों में तेल, सिंदूर, हल्दी आदि के दाग लग जाते हैं, जो सामान्य सफाई से नहीं हटते. ऐसे में केवल रगड़ने से काम नहीं चलता, बल्कि सही तरीकों और सही सामग्री का इस्तेमाल जरूरी हो जाता है. अगर आप भी पूजा के बर्तनों को आसानी से चमकाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं ऐसे आसान उपाय जिनसे आप उन्हें नया जैसा बना सकते हैं.

पूजा के बर्तन इस तरह करें साफ | Tips To Clean Pooja Utensils

पानी में मिलाएं ये चीजें

अगर आप बर्तनों को चमकाना चाहते हैं और दाग-धब्बों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप पानी में कुछ चीजें मिलाकर एक लिक्विड क्लीनर तैयार कर सकते हैं.

---विज्ञापन---
  • नींबू का रस – 2 चम्मच
  • नमक – 1 चम्मच
  • सिरका – 2 चम्मच
  • लिक्विड डिश वॉश – 1 चम्मच
  • पानी – आवश्यकतानुसार

सभी सामग्री को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें जब तक झाग न बनने लगे. अब एक-एक करके पूजा के बर्तनों को इस लिक्विड में डुबोकर साफ करें. कुछ ही देर में आपके बर्तन न केवल साफ हो जाएंगे बल्कि उनमें नई चमक भी आ जाएगी.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली पर घर आए मेहमानों को देना चाहते हैं गिफ्ट? ये हैम्पर्स हैं आपके लिए बेस्ट

---विज्ञापन---

बेकिंग सोडा और सिरका का कमाल

अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए बर्तनों को साफ करना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा और सिरका का उपयोग करें.

एक कटोरी में बेकिंग सोडा और सिरका डालें. मिश्रण झाग बनाना शुरू करेगा. अब इसमें पूजा के बर्तनों को कुछ समय के लिए डुबो दें और फिर ब्रश या स्क्रबर से हल्के हाथों से साफ करें. यह उपाय तांबे के बर्तनों की पुरानी परत और दाग को हटाने में बेहद कारगर होता है.

टिप

साफ करने के बाद बर्तनों को सूखे कपड़े से पोंछें और किसी सूखी जगह पर रखें ताकि फिर से नमी न लगे.

ये भी पढे़ं- Diwali 2025: घर पर दिवाली पार्टी का कर रहे हैं प्लान? शामिल करें ये चीजें यादगार बन जाएगा खुशियों का त्योहार

First published on: Oct 18, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.