---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dhanteras Rangoli Design: धनतेरस पर बनाएं रंगोली के ये सबसे आसान डिजाइन, सुंदरता ऐसी कि देखते रह जाएंगे लोग

Dhanteras Rangoli Designs: अपने घर-आंगन को खूबसूरत और सिंपल सी रंगोली से सजाना चाहते हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन. इन्हें मिनटों में बना लेंगे आप.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 18, 2025 11:41
Dhanteras Rangoli Designs
Dhanteras Rangoli: धनतेरस पर घर की शोभा बढ़ा देंगे रंगोली के ये डिजाइन. Image Credit - Instagram

Dhanteras 2025: हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व बेहद शुभ माना जाता है. धनतेरस के साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले दीपावली पर्व (Diwali) की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस, छोटी दिवाली, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज साल के सबसे बड़े त्योहारों में गिने जाते हैं और इन पाचों दिनों पर घर, गली और मोहल्ले की रौनक ही कुछ और होती है. धनतेरस के दिन शॉपिंग करना बेहद शुभ माना जाता है, इसके साथ ही घर को सजाया जाता है, दीप जलाए जाते हैं और रंगोली बनाकर घर की साज-सज्जा में चार चांद लगाए जाते हैं. ऐसे में यहां आपके लिए रंगोली (Dhanteras Rangoli) के कुछ बेहद आसान और खूबसूरत डिजाइन दिए गए हैं जो आप आसानी से बना सकते हैं. इन्हें पूजाघर में, लिविंग एरिया में, दरवाजे के पास या आंगन में बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – Dhanteras 2025: धनतेरस पर इन शॉपिंग हैक्स से करें खरीदारी, घर आएगा सामान और जेब भी नहीं होगी खाली

---विज्ञापन---

धनतेरस रंगोली डिजाइन | Dhanteras Rangoli Designs

धनतेरस पर रंगोली का यह सिंपल और बेहद खूबसूरत डिजाइन बनाया जा सकता है. इसमें सोने के सिक्कों से भरा हुआ कलश है जो धनतेरस के लिए एकदम परफेक्ट है.

बच्चे भी बेहद आसानी से इस धनतरेस रंगोली को बना सकते हैं. इस रंगोली में सिक्कों का कलश और कमल का फूल बनाया गया है. बीच में खूबसूरती से लिखा गया शुभ धनतेरस (Shubh Dhanteras) रंगोली को कंप्लीट कर रहा है.

धनतेरस के सबसे सुंदर रंगोली डिजाइन में से एक है यह. इसमें डार्क कलर्स चुने गए हैं जो रंगोली को अलग ही लुक दे रहे हैं.

अगर बहुत बड़ी रंगोली नहीं बनानी तो कमरे के किनारे पर या दरवाजे के बाहर इस रंगोली को बनाया जा सकता है. दीयों से सजी यह रंगोली घर की शोभा बढ़ा देगी.

सिंपल सी धनतेरस की यह रंगोली पेस्टल रंगों से बनाई गई है खासकर गुलाबी रंग से बने फूल इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं.

दिवाली का दृश्य दिखाती हुई यह रंगोली बेहद खूबसूरत है और छोटे से स्पेस में भी आसानी से बनाई जा सकती है. इस यूनिक डिजाइन (Unique Rangoli Design) से आप भी अपने घर को सजा सकते हैं.

शुभ धनतेरस की इस रंगोली पर भी एकबार नजर डालिए. इसे बनाना आसान है और यह देखने में बेहद खूबसूरत भी है.

धनतेरस का यह रंगोली डिजाइन भी सिंपल है औप बेहद सुंदर भी है. इस रंगोली को बनाना आसान है और यह अपने अनुसार छोटी या बड़ी बनाई जा सकती है.

धनतेरस पर हाथी वाली यह रंगोली भी बना सकते हैं. यह क्रिएटिव रंगोली आपके फर्श पर भी बेहद सुंदर लगेगी.

First published on: Oct 18, 2025 11:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.