Dhanteras Cleaning : धनतेरस का पर्व न सिर्फ खरीदारी और धन की देवी लक्ष्मी के स्वागत का दिन है, बल्कि यह आत्मशुद्धि और घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाने का भी अवसर होता है. भारतीय परंपरा में यह माना जाता है कि धनतेरस पर की गई सफाई और पुरानी, टूटी-फूटी या नकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी वस्तुओं को घर से बाहर निकालना न सिर्फ जीवन में शुभता लाता है, बल्कि मां लक्ष्मी के आगमन के लिए रौनक लाता है. अक्सर हम साल भर कई ऐसी चीजें इकट्ठा कर लेते हैं जो न तो काम की होती हैं, न ही शुभ. अगर आप भी धनतेरस (Dhanteras) जैसे शुभ अवसर का इंतजार कर रहे हैं और अपने घर को सुंदर व स्वच्छ बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ चीजें जिन्हें इस दिन घर से हटा देना चाहिए.
धनतेरस पर हटा दें ये चीजें | Remove These Things On Dhanteras
बंद घड़ी
कई घरों में बंद घड़ियां वर्षों तक पड़ी रहती हैं. अगर आपके घर में भी कोई खराब या बंद घड़ी है, तो उसे हटा दें. यह अशुभ मानी जाती है और घर में दरिद्रता को बुलावा देती है.
टूटी मूर्तियां
अगर आपके घर में भगवान की टूटी या खंडित मूर्तियां हैं, तो उन्हें हटा देना चाहिए. इन्हें कूड़े में फेंकने के बजाय किसी नदी जैसे गंगा या यमुना में विसर्जित करें.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: दिवाली के लिए इस तरह सजाएं दीया, नहीं पड़ेगी महंगे डेकोरेटिव दीये खरीदने की जरूरत
खराब फर्नीचर
घर में टूटा या खराब फर्नीचर नेगेटिव एनर्जी बढ़ाता है. अगर यह ठीक हो सकता है तो मरम्मत करवा लें, अन्यथा इसे बाहर निकाल देना ही बेहतर है.
टूटा शीशा
टूटा हुआ कांच या शीशा बहुत अशुभ माना जाता है. यदि आप रोज उसमें देखते हैं तो यह और भी हानिकारक होता है. ऐसे शीशों को तुरंत घर से हटा दें.
फटे-पुराने कपड़े
ऐसे कपड़े जो न उपयोग में आते हैं, न दान करने लायक हैं, उन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाता. ये घर की ऊर्जा को अवरुद्ध करते हैं. इन्हें हटा दें या दान कर दें.
ये भी पढे़ं- Baby Names: लक्ष्मी के रूप में आई है बेटी? दिवाली पर रखें ये नाम जो हों शुभ और खास