---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dev Diwali 2025: देव दिवाली में बनाएं ये सुंदर फूलों की रंगोली, रंगीन हो जाएगी घर की चौखट

Dev Diwali Rangoli Design: ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको देव दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने घर की चौखट को खूबसूरती से सजाकर रंगीन बना सकते हैं. खासतौर पर फूलों की रंगोली से घर को सजाना इस त्यौहार पर सबसे आकर्षक और ट्रेंडिंग तरीका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 14:43
Dev Diwali Rangoli
फूल और दीपक से बनाएं आकर्षक देव दिवाली रंगोली. Image Source Freepik

Trending Rangoli Design Ideas: सालभर लोग देव दिवाली का इंतजार करते हैं. यह त्यौहार न केवल घर सजाने और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाने का अवसर होता है, बल्कि यह खुशियों और रंगों का भी पर्व है. अगर आप अपने घर को खास और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो फूलों की रंगोली के साथ-साथ दीयों और रंगों का सही कॉम्बिनेशन आपके घर को दिवाली स्पेशल लुक दे सकता है.

देव दिवाली रंगोली डिजाइन | Dev Diwali Rangoli Design

फूल और दीपक की रंगोली

फूलों से बनी रंगोली को आप दीयों के साथ सजाकर और भी सुंदर बना सकते हैं. यह डिज़ाइन घर की चौखट पर बेहद आकर्षक दिखती है और देव दिवाली पर पारंपरिक टच भी देती है.

रंगो से बनाएं रंगोली

दिया और रंगों का इस्तेमाल करके आप सुंदर और चमकदार रंगोली तैयार कर सकते हैं. रंगों की मदद से बने पैटर्न से आपके घर की चौखट में रौनक और खास टच आता है.

ये भी पढ़ें-Winter Tips: सर्दियों की ठंड में पैर भी मांगते हैं केयर, जानिए ये नेचुरल टिप्स जो आपके पैरों को रखेंगे मॉइस्चराइज्ड

दिया रंगोली

दियों से बनाई गई रंगोली अलग और खास लगती है. यह देव दिवाली के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे अपनी पसंद के अनुसार किसी भी क्रिएटिव पैटर्न में बना सकती हैं.

फूलों से बनाएं रंगोली

अगर आप सिर्फ फूलों की रंगोली बनाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. यह न केवल दिखने में सुंदर है बल्कि इसे बनाना भी आसान है.

पेड़ या तुलसी रंगोली डिजाइन

तुलसी या किसी पेड़ की डिजाइन में रंगोली बनाना भी एक यूनिक और आकर्षक विकल्प है. यह डिजाइन दिखने में अलग होती है और देव दिवाली के लिए बिल्कुल सही है.

ये भी पढ़ें- क्या हम रोज चेहरे पर हल्दी लगा सकते हैं? जानिए निखरी त्वचा के लिए कैसे बनाएं Haldi Face Pack

First published on: Nov 04, 2025 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.