Trending Rangoli Design Ideas: सालभर लोग देव दिवाली का इंतजार करते हैं. यह त्यौहार न केवल घर सजाने और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाने का अवसर होता है, बल्कि यह खुशियों और रंगों का भी पर्व है. अगर आप अपने घर को खास और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो फूलों की रंगोली के साथ-साथ दीयों और रंगों का सही कॉम्बिनेशन आपके घर को दिवाली स्पेशल लुक दे सकता है.
देव दिवाली रंगोली डिजाइन | Dev Diwali Rangoli Design
फूल और दीपक की रंगोली
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फूलों से बनी रंगोली को आप दीयों के साथ सजाकर और भी सुंदर बना सकते हैं. यह डिज़ाइन घर की चौखट पर बेहद आकर्षक दिखती है और देव दिवाली पर पारंपरिक टच भी देती है.
रंगो से बनाएं रंगोली
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दिया और रंगों का इस्तेमाल करके आप सुंदर और चमकदार रंगोली तैयार कर सकते हैं. रंगों की मदद से बने पैटर्न से आपके घर की चौखट में रौनक और खास टच आता है.
दिया रंगोली
दियों से बनाई गई रंगोली अलग और खास लगती है. यह देव दिवाली के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे अपनी पसंद के अनुसार किसी भी क्रिएटिव पैटर्न में बना सकती हैं.
फूलों से बनाएं रंगोली
अगर आप सिर्फ फूलों की रंगोली बनाना चाहती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. यह न केवल दिखने में सुंदर है बल्कि इसे बनाना भी आसान है.
पेड़ या तुलसी रंगोली डिजाइन
तुलसी या किसी पेड़ की डिजाइन में रंगोली बनाना भी एक यूनिक और आकर्षक विकल्प है. यह डिजाइन दिखने में अलग होती है और देव दिवाली के लिए बिल्कुल सही है.
ये भी पढ़ें- क्या हम रोज चेहरे पर हल्दी लगा सकते हैं? जानिए निखरी त्वचा के लिए कैसे बनाएं Haldi Face Pack










