Delhi Winter Shopping Market: सर्दियों के मौसम के आते ही कई लोग गरम और आरामदायक कंबल खरीदने की सोचने लगते हैं. अगर आप भी उनमें से हैं और बजट में सुंदर, आरामदायक और क्वालिटी वाले कंबल लेना चाहते हैं, तो दिल्ली आपके लिए सही जगह है. दिल्ली में कई मार्केट्स हैं जहां आप अपने बजट के हिसाब से स्टाइलिश और गर्म कम्बल आसानी से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं उन कुछ प्रमुख मार्केट्स के बारे में, जहां आप शॉपिंग का प्लान कर सकते हैं और अच्छी क्वालिटी वाले कंबल अपने घर ले जा सकते हैं.
दिल्ली टॉप मार्केट | Delhi Top Market
सरोजिनी नगर मार्केट
आप अगर बजट में कंबल लेना चाहते हैं तो सरोजिनी नगर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां सस्ते और ट्रेंडी कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप मार्केट प्राइस से काफी कम में गर्म और स्टाइलिश कम्बल खरीद सकते हैं. इसके साथ ही यहां कि खास बात यह है कि थोक और रिटेल दोनों ऑप्शन यहां आपको मिल जाएंगे.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर की डीएलएफ और लोकल दुकानों में आपको अच्छे और बजट में कंबल मिल जाएंगे. यहां हर बजट के लिए विकल्प हैं और आप फैब्रिक, रंग और साइज के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं.
आनंद मार्केट
आनंद मार्केट में आपको सर्दियों के लिए खास तरह के रजाई और कम्बल मिलते हैं. यह मार्केट खासकर फैमिली शॉपिंग के लिए बेस्ट है. यहां कीमतें भी काफी बजट-फ्रेंडली होती हैं. इसलिए आप चाहें तो यहां आने का सोच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Health Benefits Of Clay Pots: नॉन स्टिक नहीं मिट्टी के बर्तन में पकाएं खाना, स्वाद के साथ मिलेंगे सेहत को इतने फायदे
चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली का ट्रेडिशनल मार्केट है. यहां आपको सस्ते कंबल के साथ-साथ पारंपरिक डिजाइन वाले कम्बल भी मिल जाते हैं. यह मार्केट उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो क्वालिटी और कलरफुल डिजाइन दोनों चाहते हैं. इसके साथ ही आप यहां खान पान का भी मजा ले सकते हैं.
पटेल नगर मार्केट
पटेल नगर मार्केट में आपको थोक और रिटेल दोनों तरह के कम्बल मिलते हैं. खास बात यह कि यहां आपको सर्दियों के लिए मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों स्टाइल के कंबल मिल जाते हैं, और कीमतें भी किफायती होती हैं.
ये भी पढ़ें- Homemade Shampoo: घर पर इन तीन चीजों से बनाएं होममेड शैम्पू, बालों को मिलेगा पोषण, होगी नेचुरल हेयर ग्रोथ










