Diwali Market For Shopping: दिवाली, होली, ईद या कोई भी त्योहार हो, इन खास मौकों पर नए कपड़े खरीदने का जो आनंद है, वह किसी और चीज़ में नहीं मिलता. नए रंग, नए फैशन और त्योहार की खुशियां सब एक साथ मिलकर शॉपिंग को और भी खास बना देते हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े, सभी के लिए त्योहारों पर अपनी अलमारी को नया बनाने का उत्साह कुछ अलग ही होता है. खासतौर पर अगर आप दिल्ली जैसे बड़े और रंगीन शहर में रहते हैं, तो आपके पास शॉपिंग के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं. दिल्ली की हर मार्केट की अपनी खासियत है, जहां आपको पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह के कपड़े मिल सकते हैं. अगर आप भी इस त्योहार अपनी खरीदारी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं दिल्ली की उन बेस्ट मार्केट्स के बारे में, जहां जाकर आपकी शॉपिंग की हर जरूरत पूरी हो सकती है.
दिवाली पर कपड़ो के लिए फेमस मार्केट | Famous Market In Delhi
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर दिल्ली की सबसे मशहूर शॉपिंग जगहों में से एक है. यहां आपको ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों तरह के कपड़े बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएंगे. त्योहारों के मौसम में यह मार्केट खासा भीड़-भाड़ वाला रहता है, लेकिन खरीदारी का मजा भी दोगुना हो जाता है.
चांदनी चौक
चांदनी चौक दिल्ली का ऐतिहासिक और व्यस्त बाजार है, जहां पर हर तरह के कपड़े जैसे साड़ियां, सूट, लेहंगे और कैज़ुअल वियर मिलते हैं. अगर आप त्योहार के लिए पारंपरिक कपड़े लेना चाहते हैं तो चांदनी चौक आपके लिए परफेक्ट जगह है.
ये भी पढे़ें- Diwali 2025: छोटी दिवाली पर ही तैयार कर लें ये 5 पकवान, पूरा दिन चटखारे लेकर खाएंगे महमान
सफदरजंग मार्केट
सफदरजंग मार्केट में आपको फैशनेबल और ब्रांडेड कपड़े अच्छी कीमतों में मिल जाएंगे. यहां की खासियत है कि यह जगह युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. त्योहारों के समय यहां कई सेल और ऑफर्स भी मिलते हैं.
करोल बाग मार्केट
करोल बाग दिल्ली का एक प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन है, खासकर महिलाओं के लिए. यहां आपको लेटेस्ट फैशन के कपड़े, जूते और एक्सेसरीज भी बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. त्योहारों पर इस मार्केट की रौनक देखने लायक होती है.
इंग्लिश मार्केट (कनॉट प्लेस)
कनॉट प्लेस का इंग्लिश मार्केट भी कपड़ों की खरीदारी के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको ब्रांडेड और प्रीमियम क्वालिटी के कपड़े मिलेंगे. त्योहारों के मौके पर इस मार्केट में आपको लक्जरी और क्लासिक डिजाइनों की भरमार देखने को मिलेगी.
ये भी पढे़ें- Govardhan Pooja 2025: गोवर्धन पूजा के दौरान पहनें ये लाइट वेट साड़ियां, स्टाइल और आराम में नहीं होगी कमी










