---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

करवा चौथ के लिए साड़ी खरीदनी है तो दिल्ली की इन मार्केट में जाएं, मिलेंगे एक से एक डिजाइन

Karwa Chauth Delhi Market: करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन का हर वैवाहिक महिला को काफी ज्यादा इंतजार रहता है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और करवा चौथ के लिए शॉपिंग करने का सोच रही हैं तो आइए जानते हैं दिल्ली की फेमस मार्केट के बारे में जहां आप जाना सोच सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 5, 2025 13:45
karwa Chauth shopping Delhi saree markets
दिल्ली की ये 5 मार्केट्स आपकी शॉपिंग को बनाएंगी यादगार. Image Source Freepik

Karwa Chauth Famous Delhi Market: करवा चौथ एक ऐसा पर्व है जो हर महिला के प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इस मौके पर साड़ी पहनना न सिर्फ एक परंपरा है, बल्कि सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है. अगर आप दिल्ली में हैं और करवा चौथ के लिए एक खास साड़ी की तलाश में हैं तो आपके लिए कुछ शानदार बाजार हैं जहां से आप मनचाही साड़ी खरीद सकती हैं. आइए जानते हैं दिल्ली की उन 5 सबसे मशहूर बाजारों के बारे में जहां आप जाना प्लान कर सकती हैं.

करवा चौथ दिल्ली फेमस मार्केट | Karwa Chauth Delhi Famous Market

चांदनी चौक बाजार

चांदनी चौक (Chandni Chowk) दिल्ली का सबसे पुराना और मशहूर बाजार है. यहां आपको कई वरायटी में साड़ी और सूट मिल जाएंगे. आप यहां बनारसी, कांजीवरम, रेशमी और डिजाइनर साड़ियों की ढेरों ऑप्शन देख सकती हैं. इसके साथ ही दाम भी बजट के अनुसार होते हैं.

---विज्ञापन---

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर (Lajpat Nagar) एक फैशनेबल और लोकप्रिय शॉपिंग डेस्टिनेशन है. यहां राजस्थानी, बंगाली और पार्टी वियर साड़ियों की बेहतरीन रेंज मिलती है. साथ ही यहां सिलाई और फिटिंग की सुविधा भी मिलती है.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth Gifts: करवा चौथ पर दें ये 5 दिलकश तोहफे, गले लगाकर शुक्रिया कहेगी पत्नी

---विज्ञापन---

सरोजिनी नगर मार्केट

यदि आप स्टाइलिश और ट्रेंडी साड़ियों की तलाश में हैं लेकिन बजट में, तो सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) सबसे अच्छा विकल्प है. यहां लोकल और एक्सपोर्ट ओवरप्लस प्रोडक्ट बहुत ही कम दामों में मिलते हैं.

करोल बाग मार्केट

करोल बाग (Karol Bhag) अपनी ब्रांडेड दुकानों और विविधता के लिए जाना जाता है. यहां आपको हर प्रकार की साड़ी ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न बहुत अच्छी क्वालिटी में मिल जाती है.

राजौरी गार्डन मार्केट

पश्चिमी दिल्ली का यह बाजार आधुनिक फैशन की झलक देता है. यहां कई बुटीक और शोरूम हैं जहां से आप करवा चौथ के लिए स्टाइलिश साड़ियां खरीद सकती हैं.

ये भी पढे़ं- Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ पहनें ये ट्रेंडिंग पायल डिजाइन, छनकार ऐसी कि लोग देखते ही पूचेंगे कहां से ली?

First published on: Oct 05, 2025 01:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.