Deepika Padukone Necklace: बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण सोशल गैदरिंग में नजर आने लगी हैं, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर भी पहले से ज्यादा एक्टिव हो गई हैं। हाल ही में दीपिका दुबई में कार्टियर की 25वीं सालगिरह के जश्न में शामिल हुईं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इवेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कार्टियर में अपने दोस्तों के साथ एक शानदार शाम। पोस्ट में उन्हें फ्लोर-लेंथ, सिंपल एलिगेंट ब्लैक गाउन पहनी हुई नजर आई। हालांकि, उन्होंने अपने ब्लैक गाउन के साथ जो बड़ा सा नेकलेस पहना था, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है।
दुबई में छाई दीपिका पादुकोण
दीपिका का यह ब्लैक गाउन मोनिका और करिश्मा के डिजाइनर लेबल जेड का है। इसमें एक प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन है जो अभिनेत्री के डेकोलेटेज को उभारती है, फुल-लेंथ बिलोवी स्लीव्स के साथ एक ऑफ-द-शोल्डर डिजाइन, सिन्च्ड कफ्स, एक फ्लोई सिल्हूट, हेम पर लगे रफल्स और फ्लोर-ग्रेजिग हेम लेंथ है। ये प्लीटेड डिजाइन अभिनेत्री के पहनावे में चार चांद लगा दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
चर्चा में आया नेकलेस
दीपिका जो कार्टियर की ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्होंने सालगिरह के मौके पर सबसे बेहतरीन नेकलेस पहना। ये नेकपीस उनके नेचर सॉवेज कलेक्शन से एक है। कार्टियर की वेबसाइट के अनुसार, यह नेकलेस क्रिसिस ब्रांड के पसंदीदा कीट तितली के पंखों पर बने काले और सफेद पैटर्न से प्रेरित होकर डिडाइन किया है।