---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपनी मटकी को ऐसे सजाएं कि सब देखते रह जाएं

जन्माष्टमी में ऐसे बहुत से लोग हैं जो श्रीकृष्ण को सुंदर सी मटकी में माखन का भोग लगाते हैं। कुछ तो ऐसे हैं जो अपने हाथों से ही मटकी सजाते हैं। इसके साथ ही कई लोग ऐसे हैं जो जन्माष्टमी की डेकोरेशन के लिए भी रंग-बिरंगी मटकियों का उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं मटकियां सजाने के सुंदर तरीकों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 11, 2025 11:32

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी इस बार 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। जिसके चलते भोग से लेकर डेकोरेशन तक हर चीज़ की तैयारी पहले से ही शुरू हो जाती है। कुछ लोग तो अपने प्यारे भाव से श्रीकृष्ण के लिए माखन बनाते हैं और सुंदर सी सजी हुई मटकी में भगवान को परोसते हैं। क्या आप भी सुंदर-सुंदर मटकियों में श्रीकृष्ण को भोग लगाने का सोच रहे हैं?

अगर आप मार्केट की महंगी मटकियां नहीं खरीद सकते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ बहुत ही खूबसूरत तरीके जिनसे आप जन्माष्टमी पर मटकी को भोग लगाने के लिए या डेकोरेशन के लिए सजा सकते हैं।

---विज्ञापन---

गोटा-पट्टी से सजाएं मटकी

Image Source Pinterest

अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि मटकी को कैसे सजाएं, तो आप गोटा पट्टी की मदद ले सकते हैं। आप कोई डार्क और हल्के रंग का पेंट जैसे लाल, पीला, हरा रंग चुन सकते हैं। इससे आपकी मटकी बेहद आकर्षक लगेगी। आप चाहें तो मटकी में बांसुरी भी रख सकते हैं और उसे भी सजा सकते हैं।

हैंड पेंटिंग से सजाएं मटकी

Image Source Pinterest

अगर आपको पेंटिंग का शौक है तो आप मटकी को अपने हाथों से रंग सकते हैं। आप इसमें रंग-बिरंगे रंग जैसे लाल, नीला, पीला, हरा, गुलाबी आदि का उपयोग कर सकते हैं। सफेद रंग
से बॉर्डर या डिजाइन बनाकर इसे और भी सुंदर बना सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने लल्ला को बनाएं सबसे प्यारा कान्हा, देखें आसान टिप्स

मोतियों से सजाएं मटकी

Image Source Pinterest

आप चाहें तो मटकी को मोतियों से सजा सकते हैं। इसके अलावा, मटकी पर श्रीकृष्ण की पेंटिंग भी बना सकते हैं। इससे यह बहुत ही अनोखी और आकर्षक लगेगी।

हैंडमेड फूलों से सजाएं मटकी

Image Source Pinterest

आप चाहें तो अलग-अलग रंगों से मटकी को रंगकर सफेद रंग से फूल बना सकते हैं। फूलों के अलावा, आप बांसुरी, गाय, माखन आदि की कलाकृति भी मटकी पर बना सकते हैं।

गोटा, शीशे और मोतियों का कॉम्बिनेशन

Image Source Pinterest

अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो गोटा पट्टी के साथ-साथ शीशे और मोतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी मटकी बेहद आकर्षक और ट्रेडिशनल लगेगी।

ये भी पढे़ं- Independence Day 2025: 15 मिनट में बनाएं ये तिरंगा रंगोली और सबको करें इंप्रेस

First published on: Aug 11, 2025 11:32 AM

संबंधित खबरें