---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

सर्दियों में क्या आपको भी बालों में हो जाती है रूसी? अपनाएं ये नेचुरल तरीके, मिल जाएगा छुटकारा

Dandruff Home Remedies: सर्दियों के मौसम में बालों में रूसी होना बहुत ही आम हो जाता है, जिससे हर दूसरा व्यक्ति जूझता है. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो आइए जानते हैं रूसी से छुटकारा पाने का आसान और नेचुरल तरीका, जिसे आप अपना सकते हैं.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 10, 2025 15:56
dandruff home remedies
स्कैल्प ड्राइनेस और रूसी का एक ही हल . Image Source Freepik

Dandruff Treatment At Home: ठंड के मौसम में बालों में डैंडरफ तो हो ही जाता है. ऐसे में बहुत से लोग इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे केमिकल शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं. कुछ तो ऐसे हैं जो घरलु उपायों का सहारा ले लेते हैं, फिर भी उससे कुछ खास फर्क नहीं दिखता. बालों में रूसी और सफेद पपडी जैसी परत आने से खुजली, जलन जैसी दिक्कते होने लगती हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं और अपने बालों को नेचुरल तरह से सुंदर और रूसी से दूर रखना चाहते हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं कि आप किन नेचुरल तरीकों से अपने बालों से रूसी को खत्म कर सकते हैं.

डैंडरफ फ्री रेमिडी | Dandruff Free Remedy

मेथी से करें रूसी को दूर

बालों की हेल्दी ग्रोथ (Fenugreek Seeds) की बात हो या शाइन से लेकर डैंडरफ तक, मेथी दाना सभी चीजों में बहुत मददगार होता है. रूसी को दूर करने के लिए आप मेथी के दानों को पानी में भिगोकर रख दें और फिर अगले दिन पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इस पेस्ट में दही और 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण को मिलाएं. बस इसे अब अपने स्केल्प और बालों में अच्छे से लगाएं. इससे आपको रूसी और सफेद पपडी से तुरंत राहत मिल जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- अलीपुर में नकली देसी घी की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, ऐसे में यहां जानिए असली देसी घी की क्या पहचान है

नींबू का रस

नींबू का रस (Lemon Juice) बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप रूसी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक चम्मच नींबू के रस में नारियल तेल या गुलाब जल मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिक्स करके अपने बालों और स्केल्प पर लगाएं. यह उपाय करने से आपको काफी फायदा होगा.

---विज्ञापन---

कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल (Coconut Oil) डैंडरफ सिर्फ से नहीं, बल्कि स्कैल्प ड्राइनेस के कारण भी होता है. ऐसे में कोकोनट ऑयल नेचुरल मॉइस्चराइजर है, जो स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है. कोकोनट ऑयल में आप चाहें तो कपूर मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं और इसे बालों में लगा सकते हैं. इससे आपके बालों से रूसी खत्म हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- White Spots On Face: क्या आपकी भी स्किन पर हैं सफेद दाग? डॉक्टर Subhash Goyal ने कहा करें इस एक पाउडर का सेवन

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.


First published on: Dec 10, 2025 03:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.