Trick to check cylinder: क्या आप भी उन लोगों में से जिनके लिए ये पता करना मुश्किल हो जाता है कि सिलेंडर में गैस है या नहीं। ऐसे में कई लोग सिलेंडर को उठाकर अंदाजा लगाते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है। वहीं कुछ लोग फ्लेम के बुझे-बुझे जलने पर अंदाजा लगाते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है। हालांकि, ज्यादातर लोग सिलेंडर को लेकर सही अंदाजा लगाने में नाकाम हो जाते हैं और अचानक सिलेंडर में गैस खत्म हो जाने पर परेशान होते हैं। जानिए कि आखिर सिलेंडर में कितनी गैस बची है, इसे पता करने का सही तरीका।
गीले कपड़ा बताएगा कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है
सिलेंडर में कितनी गैस बची है, इसे पता करने के लिए आप एक गीले कपड़े की मदद ले सकते हैं। इससे आपको एकूरेट पता लग जाएगा कि आपके सिलेंडर में कितनी गैस बची है।
सिलेंडर में गैस पता लगाने के लिए इस ट्रिक को फॉलो करें
- सिलेंडर में कितनी गैस बची है इसका पता लगाने के लिए एक कपड़े को गीला कर के सिलेंडर के चारों तरफ लपेट दें।
- कपड़े को लपेटने के बाद उसे कुछ मिनटों के लिए वैसे ही छोड़ दें।
- आप जब कुछ मिनटों के बाद सिलेंडर के ऊपर से कपड़ा हटाएंगे तो देखेंगे कि सिलेंडर का कुछ हिस्सा सूखा है वहीं कुछ हिस्सा अभी भी गीला है।
- इस ट्रिक से चेक कर सकते हैं कि सिलेंडर कितना खाली है। सिलेंडर का जो हिस्सा सूखा है वो खाली है वहीं जो हिस्सा गीला है, सिलेंडर में उतनी गैस बची है।