---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

बदलते मौसम में पैर फटने की समस्या से मिलेगा छुटकारा! आज से ही इस्तेमाल करें पतंजलि की क्रैक हील क्रीम

Crack Heel Tips: सर्दियों में पैरों का फटना एक आम समस्या होती है. इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको रोजाना रात को अपने पैर पर पतंजलि क्रैक हील क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Oct 16, 2025 14:47
Crack Heal Cream

Crack Heel Tips: ठंड के मौसम में पैरों की एड़ियां फट जाना एक आम समस्या है. यह न सिर्फ दर्द और जलन पैदा करता है बल्कि दिखने में भी खराब लगती है. ऐसे में अगर आप इसे ठीक करने के लिए किसी प्राकृतिक और भरोसेमंद उपाय की तलाश में हैं तो पतंजलि क्रैक हील क्रीम आपके लिए एक बेहतरीन समाधान हो सकता है.

पतंजलि क्रैक हील क्रीम क्यों हैं खास?

बाबा रामदेव पतंजलि की कंपनी ने यह क्रीम पूरी तरह आयुर्वेदिक और हर्बल फॉर्मूला से तैयार की है. इसमें एलोवेरा, हल्दी, कपूर, कर्पूर, नारियल तेल, गेहूं का तेल और कपूर कचरी जैसे औषधीय तत्व शामिल हैं, जो स्किन की गहराई तक जाकर उसे रिपेयर और मॉइस्चराइज करती है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-प्राकृतिक तरीके से करें लिवर की सुरक्षा…पतंजलि दिव्य लिवामृत की 2 खुराक से सेहत रहेगी दुरुस्त

  • एलोवेरा और नारियल तेल पैरों की डैमेज स्किनको मुलायम बनाते हैं और नमी बनाए रखते हैं.
  • इस क्रीम में हल्दी होती है, जो एंटीसेप्टिक हैं. इससे यह संक्रमण से बचाते हैं.
  • वहीं, इसमें मौजूद कपूर से ठंडक मिलती है और सूजन कम होती है.

क्रीम के मुख्य फायदे

1.फटी हुई एड़ियों को गहराई से रिपेयर करता है.

---विज्ञापन---

2.पैरों की रुखी और कठोर त्वचा को मुलायम बनाता है.

3.संक्रमण, जलन और खुजली से राहत देता है.

4.पैरों में नमी और कोमलता बनाए रखता है.

5.नियमित इस्तेमाल से एड़ियां दोबारा फटने से बचती हैं.

कैसे करें यूज?

  • आप इस क्रीम को रोजाना लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सोने से पहले पैरों को गुनगुने पानी से धोकर साफ करना चाहिए.
  • इसके बाद तौलिए से पोंछकर पैरों की एड़ियों पर क्रीम की पर्याप्त मात्रा लगाएं.
  • इसके बाद हल्के हाथों से मालिश करें ताकि क्रीम स्किन में अच्छी तरह से न लग जाए.

किसके लिए फायदेमंद है यह क्रीम?

बता दें कि यह क्रीम पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपयुक्त है. जिन लोगों की एड़ियां बार-बार फट जाती हैं या स्किन बहुत सूखी रहती है तो उनके लिए यह एक परफेक्ट नेचुरल क्रीम है.

ये भी पढ़ें-बाबा रामदेव का प्रोटीन बूस्टर है पतंजलि सोया चंक्स, खाने से मिलेंगे ये फायदे

First published on: Oct 16, 2025 02:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.