---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Copper Cleaning Tips: दिवाली के दीयों को फेंके नहीं, चमका देंगे तांबे से लेकर लोहे के बर्तन; जानें तरीका

Copper Cleaning Tips: अगर आपके घर में दिवाली पर इस्तेमाल किए गए दीये बचे हुए हैं, तो आप इस्तेमाल लोहे और तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए कर सकते हैं।  

Author Edited By : Shivani Jha
Updated: Nov 14, 2024 16:35
Copper Cleaning Tips
Copper Cleaning Tips
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Copper Cleaning Tips: दिवाली पर इस्तेमाल किए गए दीयों को अक्सर हम फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका इस्तेमाल लोहे और तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए कर सकते हैं। अगर आप भी इन दीयों फेंकने जा रहे हैं तो रुक जाइए और इसका इस्तेमाल अपने घर काले बर्तनों को चमकाने के लिए करें। अगर आपके भी घर में जंग लगे लोहे के बर्तन या काले पड़े तांबे के बर्तन रखे हुए है और उसे आप साफ नहीं कर पा रहे है, तो इन आसान तरीकों से इनकी चमक वापस ला सकते हैं।

पहला तरीका

1. सबसे पहले तो दिवाली पर इस्तेमाल किए हुए चार दीये लें या फिर उससे ज्यादा भी लें सकते हैं।

---विज्ञापन---

2. इसके बाद इन दीयों को गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए छोड़ दे।

3. इसकी चिकनाहट निकलने के बाद इसे एक प्लेट में उल्टा करके निकाल लें।

---विज्ञापन---

4. इसका पानी निकलने के बाद इसे किसी कपड़े से सुखा लें।

5. अब कद्दूकस की मदद से एक दीये को कस लें।

6. कसे हुए पाउडर में थोड़ा सा नमक और नींबू का रस मिलाएं।

7. अब इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और इस पेस्ट को तांबे के बर्तन पर अच्छे से लगा दें।

8. थोड़ी देर लगे रहने के बाद इसे साफ पानी से धो दें।

9. इससे आपके तांबे के बर्तन में चमक आएगा और वह अच्छे से धुल जाएगा।

दूसरा तरीका

1. इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन धोने वाला साबुन लें।

2. इसे कद्दूकस की मदद से कस लें।

3. इसके बाद कसे हुए साबुन में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

4. अब इस पेस्ट को बचे हुए दीयों में अच्छे से भर दें।

5. इन साबुन भरे दीयों का इस्तेमाल आप लोहे के बर्तन को चमकाने के लिए कर सकते हैं।

6. इसके लिए आप दीये के साबुन भरे हुए साइट से लोहे के बर्तन को रगड़े और पानी से धो लें।

7. इससे आपके बर्तन का चमक वापस आ जाएगा।

First published on: Nov 14, 2024 04:35 PM

संबंधित खबरें