---विज्ञापन---

Constipation Treatment: कब्ज से छुटकारा दिलाएंगे, ये 6 मसाले, आज से ही डाइट में करें शामिल

Constipation Treatment: पाचन में राहत देने के लिए आपकी रसोई से 6 मसाले जिनकी मदद से कब्ज की समस्या से भी बचा जा सकता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 25, 2023 10:12
Share :
Constipation Treatment:
Constipation Treatment:

Constipation Treatment: हम जो खाते हैं , उसका सीधा असर हमारे पाचन पर पड़ता है। खाना कभी हमारे लिए लाभदायक होता है तो कभी इसके साइड इंफेक्ट भी देखने को मिलते हैं, जिनके कारण कब्ज जैसी परेशानियां को झेलना पड़ता है। इसमें आंत की गहराई में तेज, ऐंठन वाला दर्द महसूस होता है। हर समय पेट भरा हुआ महसूस होता है – जैसे कि उन्होंने अभी-अभी बहुत सारा खाना खाया हो, भले ही उन्होंने कई घंटों तक खाना न खाया हो और साथ ही गैस भी महसूस होती है। इसलिए आज हम इस प्राब्लम से बचने के लिए कुछ मसालों की मदद लेंगे तो आइए जानते हैं, अपने किचन में मौजूद कुछ मसालों के बारे में जिनकी हेल्प से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है

अदरक: अदरक सबसे अच्छी और सबसे प्रभावी औषधीय मसालों में से एक है जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करती है। अदरक पाचन में सुधार करने और आंतों के माध्यम से भोजन को गति देने में मदद करता है। अदरक का सेवन ताजा, सुखाकर या कैप्सूल के रूप में किया जा सकता है। कब्ज से राहत के लिए अदरक की चाय अदरक का सेवन करने का एक फेमस तरीका है।

---विज्ञापन---

जीरा: जीरा एक मसाला है जो पाचन में सुधार करने और आंतों के माध्यम से भोजन की गति को देने में मदद करता है। इसका सेवन भोजन में मिलाकर या फिर कैप्सूल के रूप में कर सकते हैं। इनकी मदद से कब्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

पुदीना: यह एक जड़ी बूटी है जो पाचन तंत्र में मांसपेशियों को आराम देने और ऐंठन से राहत दिलाने में मदद करती है। कब्ज से राहत के लिए पुदीना चाय पुदीना का सेवन करने का एक अच्छा तरीका है।

---विज्ञापन---
Constipation Treatment

Constipation Treatment

मेथी: यह एक ऐसा मसाला है जो कब्ज से राहत दिलाने में मदद करता है। मेथी में म्यूसिलेज होता है, एक ऐसा पदार्थ जो मल को नरम करने और मलत्याग को आसान बनाने में मदद करता है। मेथी के दानों को पानी में भिगोकर सेवन किया जा सकता है, या उन्हें पीसकर पाउडर बनाकर भोजन में मिलाया जा सकता है।

हल्दी: हल्दी एक मसाला है जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। हल्दी को पाचन में सुधार और कब्ज से राहत दिलाने में भी मददगार माना गया है। हल्दी को भोजन में जोड़ा जा सकता है या फिर इसके कैप्सूल का सेवन किया जा सकता है।

जीरा: जीरा एक मसाला है जो पाचन में सुधार करने और आंतों के माध्यम से भोजन की गति को देने में मदद करता है। इस समस्या से बचने के लिए इसको भोजन में मिलाकर या फिर कैप्सूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हेल्दी बॉडी के लिए डाइजेशन सबसे जरूरी है। क्योंकि जब भी हम कुछ खाते हैं तो शरीर का उसे सही तरीके से अब्जॉर्ब करना जरूरी है। जीरा इसमें अपनी अहम भूमिका निभाता है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 25, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें