---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Coffee Crave Trend 2025: सुबह-सुबह क्लब में कॉफी और म्यूज़िक? Gen Z के नए ट्रेंड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

आजकल तो ऐसे कई ट्रेंड हैं जो कि रातों-रात सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं की महफिल में एक और ट्रेंड शामिल हुआ है, जो कि है कॉफी क्रेव तो क्या आप इस ट्रेंड से वाकिफ हैं? अगर नहीं तो आइए गहराई से जानते हैं कि आखिर ये ट्रेंड है क्या।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 13, 2025 17:01

Coffee Crave Trend 2025: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए ट्रेंड वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक नया और दिलचस्प ट्रेंड है कॉफी क्रेव। खासकर जेन जी (Gen Z) यानी आज की युवा पीढ़ी इस ट्रेंड को बहुत पसंद कर रही है और इसे फॉलो भी कर रही है। जेन जी को नए स्वाद, सुंदर माहौल और एस्थेटिक फोटो का काफी शौक होता है। इस ट्रेंड के जरिए युवा अपनी पसंद और स्टाइल को दिखाते हैं और कॉफी कल्चर का हिस्सा बनते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये कॉफी क्रेव।

क्या है ये कॉफी क्रेव ट्रेंड?

कॉफी क्रेव ट्रेंड में लोग सुबह-सुबह इकट्ठा होकर क्लब जाते हैं और सिर्फ कॉफी, म्यूजिक और मजेदार एनर्जी के साथ एंजॉय करते हैं। इसके साथ ही ये ट्रेंड खुद को सुबह-सुबह एनर्जेटिक फील करने का और दोस्तों व परिवार के साथ मजे करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस ट्रेंड की खास बात यह है कि लोग इसमें बिना ड्रिंक के क्लब में म्यूजिक की बीट्स पर झूमते हुए दिखते हैं।

---विज्ञापन---

कहां से शुरू हुआ ये ट्रेंड?

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Harsh Solanki (@harsh.solankii)

कॉफी क्रेव ट्रेंड लंदन की एक बेकरी से शुरू हुआ, एम्स्टर्डम की ओपन किचन तक पहुंचा और फिर न्यूयॉर्क जैसे बड़े शहरों में भी फैल गया। अब यह ट्रेंड भारत के शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, सूरत, इंदौर, लखनऊ, हैदराबाद और नागपुर में भी जमकर छा रहा है। यह ट्रेंड Gen Z को इतना पसंद आ रहा है कि इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है और लोग इसे कई जगह फॉलो करते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इसे और भी ज्यादा पॉपुलर बना दिया है।

इसे खास क्या बनाता है?

कॉफी क्रेव को खास बनाता है इसका lifestyle से जुड़ाव। यह ट्रेंड केवल कॉफी पीने तक सीमित नहीं है बल्कि यह स्टाइल, स्वाद और सोशल लाइफ का एक जोरदार हिस्सा बन चुका है। क्लब की सजावट, क्लब का प्रेजेंटेशन और दोस्तों के साथ बिताया गया समय ये सब कॉफी क्रेव ट्रेंड को कई गुना खास बनाते हैं। इसके साथ ही इस ट्रेंड में स्टाइलिश तरीके से कॉफी दिखाना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना आज एक आम बात बन गई है।

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर क्यों हो रही Labubu Doll की चर्चा? रिहाना से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को भी बनाया दीवाना

 

First published on: Jul 13, 2025 05:01 PM

संबंधित खबरें