---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Christmas Day 2025: क्रिसमस पर बच्चों को देने के लिए बेस्ट हैं ये 7 गिफ्ट्स, देखकर खुश हो जाएंगे नन्हे-मुन्ने

Christmas Gift Ideas: क्रिसमस डे पर अगर आप भी अगर बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो यहां बताए गिफ्ट्स उन्हें दिए जा सकते हैं. बच्चों को ये गिफ्ट बेहद पसंद आएंगे और उनका क्रिसमस परफेक्ट हो जाएगा सो अलग.

Author Written By: Seema Thakur Updated: Dec 12, 2025 12:29
Christmas Gifts
क्रिसमस पर बच्चों को देने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स.

Christmas Day 2025: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस डे मनाया जाता है. क्रिसमस त्योहार चाहे किसी भी धर्म का हो इसे मनाते सभी हैं. क्रिसमस डे से पहले ही माता-पिता खासतौर से बच्चे के लिए गिफ्ट्स (Christmas Day Gifts) ढूंढने लगते हैं. अब पैरेंट्स बच्चों से सीधा-सीधा तो नहीं पूछ सकते कि गिफ्ट में क्या चाहिए, इसीलिए आप यहां से जान सकते हैं कि बच्चों को गिफ्ट में क्या देना बेस्ट रहेगा. यहां आपको कुछ कमाल के गिफ्ट आइडियाज दिए जा रहे हैं जिनकी हेल्प से आप बच्चे को कुछ अच्छा गिफ्ट दे सकते हैं.

बच्चे को देने के लिए क्रिसमस डे गिफ्ट्स | Christmas Day Gift Ideas For Kids

टॉय कैमरा – बच्चे को गिफ्ट में टॉय कैमरा दिया जा सकता है. इस तरह के गिफ्ट्स छोटे बच्चों को बेहद पसंद आते हैं.

---विज्ञापन---

स्टडी लैंप – बच्चों के पढ़ने के कमरे के लिए स्टडी लैंप दिया जा सकता है. यह लैंप अलग-अलग शेप और साइज का हो सकता है.

पजल गेम्स – बच्चों को पजल वाले गेम्स देना बेस्ट गिफ्ट ( Best Christmas Gifts) ऑप्शन है. इस तरह के गिफ्ट्स बच्चों के दिमाग को शार्प भी बनाते हैं.

---विज्ञापन---

वायरलेस माइक और स्पीकर – अगर आपके लाडले या लाडली को गाने का शौक है तो आप उसके लिए वायरलेस माइक और स्पीकर ले सकते हैं.

म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट – बच्चे की पसंद का या जो प्रतिभा आप उसमें डालना चाहते हैं उस तरह का कोई म्यूजिकल इंस्ट्रुमेंट बच्चे को दिया जा सकता है.

बुक्स का सेट – इस तरह के गिफ्ट्स कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकते. बच्चे को अलग-अलग कहानियों वाली बुक्स का सेट दिया जा सकता है.

बिल्डिंग ब्लॉक्स – बच्चों को बिल्डिंग ब्लॉक्स या लेगो सेट दिया जा सकता है. ये गिफ्ट अच्छा टाइमपास भी होते हैं और बच्चे कई-कई देर तक इनमें बिजी रहते हैं.

बच्चों को क्या नहीं देना चाहिए

बच्चों को गिफ्ट में चॉक्लेट्स या खाने की चीजें नहीं देनी चाहिए क्योंकि ये बच्चों की सेहत के लिए खराब होते हैं. इसके अलावा, बच्चों की रोजमर्रा की चीजें यानी बच्चों के लिए टिफिन या बोतल नहीं देने चाहिए.

यह भी पढ़ें- New Year 2025: गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं बल्कि ये जगहें भी हैं खूबसूरत, नए साल पर प्लान करें पैसा वसूल ट्रिप

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Dec 12, 2025 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.