Bhai Dooj Home Remedies: भाई दूज का त्योहार नजदीक है, और इस दिन हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा दमकती और तरोताजा दिखे. त्योहार की तैयारियों के बीच पार्लर जाने का समय न मिले तो चिंता की बात नहीं. घर पर मौजूद कुछ आसान और प्राकृतिक चीजों से आप पा सकते हैं पार्लर जैसी चमक. आइए जानते हैं 3 ऐसे घरेलू फेस पैक जो आपकी स्किन को तुरंत ग्लो देंगे और आपको बनाएंगे त्योहार का स्टार.
भाई दूज पर लगाएं ये फेस पैक | Bhai Dooj Face Pack
बेसन और हल्दी फेस पैक
बेसन और हल्दी का पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और आधा चम्मच दही या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसको लगाने के लिए आप चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक स्किन से डेड सेल्स हटाकर नेचुरल ब्राइटनेस लाता है और पिंपल्स को कम करता है.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर अपने भाई बहन के साथ करें इन मंदिरों के दर्शन, हमेशा बना रहेगा प्यार
शहद और नींबू फेस पैक
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच शहद में आधा नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें. नींबू स्किन को क्लीन और टोन करता है, जबकि शहद नमी बनाए रखता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है.
खीरा और एलोवेरा फेस पैक
खीरे और एलोवेरा फेस पैक बनाना बेहद आसान और असरदार है. इसको बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें. यह पैक स्किन को ठंडक देता है, टैन हटाता है और फेस पर तुरंत फ्रेश ग्लो लाता है.
आप चाहें तो आज के दिन इन तीनों में से किसी एक फेस पैक का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही सुंदर और साफ त्वचा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर लगाएं ये ट्रेंडिंग बेल डिजाइन मेहंदी, हर किसी को आएगी पसंद