---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

गर्मियों में ये 3 फुटवियर हो सकते हैं आपके लिए कंफर्टेबल!

गर्मी का मौसम लगभग आ ही चुका है। चिलचिलाती गर्मी में अगर आप अपने पैरों को ठंडक और आराम देना चाहते हैं तो इसके लिए यहां दिए गए फुटवेयर को चुन सकते हैं। ये ऐसे फुटवियर हैं जो आपके गर्मियों के लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं।

Author Edited By : Shivani Jha Updated: Mar 19, 2025 18:40
Summer Friendly Footwear
Summer Friendly Footwear

गर्मी का मौसम लगभग आ ही चुका है। चिलचिलाती गर्मी में शरीर के साथ-साथ पैरों को भी आराम की जरूरत होती है। आरामदायक कपड़ों के साथ-साथ हम आरामदायक जूते भी चाहते हैं, जो हमारे लुक को अच्छा बनाए और पैरों को आराम भी दे। यहां कुछ ऐसे फुटवियर हैं जो आपके गर्मियों के लुक को और भी बेहतर बना सकते हैं। ये फुटवियर आपके पैरों को ठंडा और सूखा रखने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन स्टाइलिश और आरामदायक जूतों को अपने कलेक्शन में शामिल करके आप आराम और स्टाइल के साथ पैरों को गर्मी से दूर रख सकते हैं।

मोजरी

मोजरी एक क्लासिक स्टाइलिश फुटवियर है। इसका चलन आज से ही नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। मोजरी का डिजाइन गर्मियों के लिए एकदम सही हैं। वेस्टर्न वियर के साथ इसे सहजता से जोड़े जाने वाले क्लॉग्स ड्रेस, स्कर्ट और शॉर्ट्स में एक ट्रेंडी टच देता है। उनका मोटा सोल पैरों को आराम देता है, जबकि उनका हवादार डिजाइन ठंडा रखता है। ये आपको किसी भी बाजार में आसानी से मिल सकती है।

---विज्ञापन---

Summer Friendly Footwear

ये भी पढ़ें- ज्यादा पानी भी हो सकता है किडनी के लिए नुकसानदायक? जानें यूरोलॉजिस्ट की राय

---विज्ञापन---

कोल्हापुरी चप्पल

कोल्हापुरी चप्पल गर्मियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। ये मुलायम और हवादार चमड़े से बना होता है और गर्मी में पसीने को सोख लेता है। हाइपोएलर्जेनिक और आरामदायक होने के कारण डॉक्टर भी इन्हें पहनने की सलाह देते हैं। क्लासिक लुक के लिए इन्हें एथनिक आउटफिट के साथ पहने या स्टाइलिश दिखने के लिए डेनिम और ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

Summer Friendly Footwear

वेजेस हील्स

वेजेस एक पारंपरिक हील्स होती है और ये एक स्टाइलिश और पैरों के लिए कंफर्टेबल फुटवेयर है। इसमें एक सोल होता है जो वजन को समान रूप से बैलेंस करता है। वेजेस हील्स गर्मियों के लिए बिल्कुल सही है। ये फुटवियर आरामदायक होने के साथ-साथ आपके पैरों के पसीने को भी सोखता है। इसे आप ऑफिस वियर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Summer Friendly Footwear

ये भी पढ़ें- इन 5 तरीकों से करें आपने प्यार का इजहार, नहीं रहेगी इनकार की गुंजाइश

HISTORY

Edited By

Shivani Jha

First published on: Mar 19, 2025 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें