---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Hot Air Balloon Ride: भारत की इन मशहूर जगहों पर उठाएं हॉट एयर बैलून राइड का लुत्फ, रोमांच होगा नजारा

Hot Air Balloon Ride: आप दिल्ली के बांसेरा पार्क के अलावा भारत की कई जगहों पर बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर आपको बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलेगा.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 29, 2025 17:40
Best hot air balloon in India
इन जगहों पर मिलेगी हॉट एयर बैलून राइड, Image Credit- Freepik

Hot Air Balloon Ride In India: दिल्ली के बांसेरा पार्क में आज से हॉट एयर बैलून राइड शुरू हो चुकी है. इस राइड में 150 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर उड़ान भरकर खूबसूरत नजारे देखने का मौका मिलेगा. यह दिल्ली की पहली ऐसी राइड है जहां पर आप पूरे साल राइड का लुत्फ उठा सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में कई ऐसी जगहें भी मौजूद हैं जहां पर बैलून राइड का लुत्फ उठाया जा सकता है? खास बात ये है कि आपको यहां पर राइड के साथ-साथ घूमने का भी मौका मिलेगा. अगर आप अगले महीने या न्यू ईयर पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों से हैं परेशान? रोजाना करें इस एक नेचुरल ड्रिंक का सेवन, Hair Loss हो जाएगा बंद

---विज्ञापन---

फेमस हॉट एयर बैलून राइड प्लेसेस | Best Hot Air Balloon Rides In India

जयपुर

यह मौसम जयपुर घूमने का है, क्योंकि इस वक्त यहां ठंड होती है और बहुत खूबसूरत लगती है. आप अगले महीने यहां जाने का प्लान बना सकते हैं और हॉट बैलून राइड का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर उड़ान भरते हुए आपको कई सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे. आप अमेर किला, जल महल, अरावली की पहाड़ियां और पिंक सिटी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.  

लोनावला

मुंबई और पुणे घूमने के साथ-साथ लोनावला में एडवेंचर करने का भी प्लान बनाएं. यहां पर एडवेंचर करने लोग दूर-दूर से आते हैं, जहां पर हॉट एयर बैलून राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं. हॉट एयर बैलून राइड के दौरान पहाड़ियों, झरनों और घाटियों के ऊपर से उड़ते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आप बादलों के बीच तैर रहे हों. सर्दियों से लेकर मार्च तक यहां राइड का सीजन अच्छा रहता है. आप भी प्लान कर सकते हैं.  

---विज्ञापन---

हम्पी

हम्पी में भी हॉट बैलून राइड का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. वैसे ही ये जगह अपने प्राचीन खंडहरों, विशाल पत्थरों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है. हॉट एयर बैलून राइड से ऊपर से देखने पर हम्पी की रॉक फॉर्मेशन किसी दूसरे ग्रह जैसी लगती है. आप शाम के वक्त इस राइड का लुत्फ उठा सकते हैं.

गोवा

गोवा में आप बीच के अलावा हॉट एयर बैलून राइड का भी लुत्फ उठा सकते हैं. आमतौर पर राइड साउथ गोवा की ओर कराई जाती है, जहां समुद्र, बैकवॉटर और हरियाली एक साथ नजर आती है. यह राइड कपल्स के लिए एकदम बेस्ट है. आप भी गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार हॉट एयर बैलून राइड को भी अपने रूटीन में शामिल करें.  

इसे भी पढ़ें- Tirupati Balaji Temple Trip: तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए बेस्ट है दिसंबर का महीना, सिर्फ 10 हजार में यूं प्लान करें ट्रिप

First published on: Nov 29, 2025 05:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.