Benefits of PATANJALI Reetha Powder: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का रीठा पाउडर जो बालों और स्कैल्प से धूल, गंदगी और तेल को साफ करने के लिए झाग बनाने में मदद करता है. इसमें केश्य, त्वक, विकार हर और केश स्नेहकरा जैसी जड़ी-बूटियां होती है. जो बालों को सिरे से जड़ तक मजबूत बनाने में बेहद सहायक है. इससे बालों की सभी समस्याओं का समाधान होता है. यह पाउडर पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. इसमें कोई भी रासायनिक पदार्थ नहीं है.
कैसे बनता है ये रीठा पाउडर?
पतंजलि रीठा पाउडर मुख्य रूप से रीठा के फल से बनता है, जिसे सुखाकर और महीन पीसकर पाउडर के रूप में तैयार किया जाता है. इस प्रक्रिया में रीठा के बीजों को हटा दिया जाता है. केवल फल के गूदे का पाउडर बनाया जाता है, जो प्राकृतिक झाग और सफाई देता है. इसमें किसी प्रकार का कोई भी प्रिजर्वेटिव नहीं मिलाया गया है. यह केमिकल फ्री है.
ये भी पढ़ें-छोटी-छोटी बातों को भूलना है किस विटामिन की कमी का संकेत? जानें Vitamin बढ़ाने के नेचुरल उपाय
पतंजलि रीठा के फायदे-
- रीठा पाउडर बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर टूटने और झड़ने से बचाता हैं.
- डेंड्रफ और रुखापन दूर कर स्कैल्प को साफ करता है.
- इसके नियमित इस्तेमाल से बाल घनें और चमक होते है.
- रीठा पाउडर में मौजूद हर्बल तत्व ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं, जिनसे नए बाल उगने में मदद मिलती है.
- बालों की ग्रोथ बहुत अच्छी होती है.
- हर प्रकार के बालों के लिए पतंजलि रीठा पाउडर उपयोगी है.
कैसे करें पतंजलि रीठा का इस्तेमाल?
एक कटोरी में 2-3 बड़े चम्मच रीठा पाउडर लें और उसमें 2 कप गुनगुना पानी मिलाएं फिर पाउडर को पेस्ट जैसा बना लें अब इसको बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं, फिर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद पानी से धो लें
इसको हेयर पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी और पाउडर, शहद या तेल में मिलाकर बालों में लगाएं और सूखने के बाद बालों को धो लें.
इसे भी पढ़ें- Kidney Disease Symptoms: आंखों में दिखते हैं किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण, डॉक्टर ने बताया नजरअंदाज करना कितना खतरनाक?










