---विज्ञापन---

Bay Leaf Tea Recipe: विटामिन A, B, C से लेकर इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है तेजपत्ते की चाय! जानें हेल्थ बेनिफिट्स

Bay Leaf Tea Recipe: तेजपत्ते की चाय बनाना बेहद आसान है और इसे पीने के कई सारे फायदे हैं। आइए तेजपत्ते टी रेसिपी और हेल्थ बेनिफिट्स जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 23, 2024 12:59
Share :
Bay Leaf Tea Recipe health and skin benefits
तेजपत्ते की चाय

Bay Leaf Tea Recipe: चाय का अधिक सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन अगर सही तरीके और सही चीजों के साथ मिलाकर चाय बनाई जाए तो वो हेल्थ के साथ ब्यूटी के लिहाज से भी फायदेमंद हो सकती है। ऐसी एक चाय तेज पत्ते के साथ बनाई जाती है जिसका सेवन करने से शरीर में कई विटामिन की पूर्ति हो सकती है। साथ-साथ आपकी सुंदरता भी बढ़ सकती है। वजन घटाना हो या इम्यूनिटी को बूस्ट करना हो, तेज पत्ते की चाय काफी फायदेमंद मानी जाती है।

तेज पत्ते की चाय पीने के फायदे

तेज पत्ते की चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसकी तासीर गर्म होती है और सर्दियों में तेज पत्ते की चाय का सेवन करना लाभकारी माना जाता है। इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो वजन कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इम्यूनिटी बूस्ट होती है जो बीमारियों से दूर रखने में मददगार होता है। शुगर को कंट्रोल करने के लिए भी तेज पत्ते की चाय फायदेमंद है।

---विज्ञापन---

तेज पत्ते की चाय कैसे बनाएं? (Bay Leaf Tea Recipe)

  1. सबसे पहले तेज पत्ते को अच्छे से धो लें।
  2. गैस पर एक बर्तन रखें और उसमें पानी उबलने के लिए रखें।
  3. इसमें दालचीनी पाउडर और तेजपत्ता डालकर अच्छे से उबालें।
  4. करीब 10 मिनट तक उबाल आने दें, इस तरह से चाय तैयार है।
  5. अब तेजपत्ते की चाय को पीने के लिए पहले कप में छान लें।
  6. इसके बाद आप चाहें तो इसमें शहद या नींबू का रस मिला सकते हैं।

ये भी पढ़ें- तेजपत्ते के ये फायदे जान आप भी शुरू कर देंगे इसका तड़का लगाना

दिन में कितनी बार पी सकते हैं तेजपत्ते की चाय?

सर्दियों में तेजपत्ते की चाय को एक से दो बार पी सकते हैं, लेकिन गर्मियों में ये चाय एक बार ही पिएं। तेजपत्ते चाय की तासीर गर्म है और ज्यादा सेवन करना सही नहीं होता है। आप खाली पेट तेजपत्ते की चाय पी सकते हैं। इसे लगातार पिएंगे तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क खुद नजर आने लगेगा।

---विज्ञापन---

तेजपत्ता चाय के अन्य फायदे

तेजपत्ता की चाय से शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर किया जा सकता है। विटामिन ए, विटामिन बी6, विटामिन सी, मैंगनीज, आयरन और कैल्शियम और जैसे कई विटामिन की पूर्ति की जा सकती है। तेजपत्ते की चाय एक डिटॉक्स ड्रिंक है जिससे बॉडी डिटॉक्स होती है। पाचन क्रिया और लिवर फंक्शन में सुधार होता है।

सेहत के साथ सुंदरता का ख्याल

तेज पत्ते का काम सिर्फ आपकी सेहत का ख्याल रखना नहीं है बल्कि त्वचा के लिए भी तेज पत्ते की चाय फायदेमंद मानी जाती है। चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स, झुर्रियां आदि से छुटकारा दिलाने में तेज पत्ते की चाय फायदेमंद है।

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Weight Loss Fruits: सर्दियों में तेजी से वजन घटाएगा ये फल, जानें खाने के फायदे

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 23, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें