भारत में लगातार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस बीमारी का शिकार सबसे ज्यादा महिलाएं हो रही हैं। हाल ही में खबर ये आई है कि अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं। ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर सात साल बाद एक बार फिर लौट आया है। इसकी जानकारी खुद ताहिरा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
ताहिरा का कैंसर
ताहिरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए ये बताया है कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से उभर आया है। ताहिरा ने लिखा कि सात साल की परेशानी या लगातार जांच कराना, ये आपका एक नजरिया है। मैं तो दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी को यह सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा चरण है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- रोजाना खाली पेट कॉफी पीने की आदत कितनी खतरनाक? जानें फिटनेस कोच से
हिना खान
अभिनेत्री हिना खान भी ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और इन दिनों इसका इलाज चल ही रहा है। हाल ही हिना ने अपनी कीमोथेरेपी कंप्लिट की। हिना ने जब से बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तब से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने इलाज की जर्नी को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। कैंसर के इलाज के बीच हिना खान अपनी जिंदगी भी जी रही हैं।
रोजलीन खान
एक्ट्रेस रोजलीन खान भी कैंसर का दर्द सह चुकी हैं और आज वह इस बीमारी को हराकर आगे निकल चुकी हैं। वह भी ब्रेस्ट कैंसर से परेशान थीं। सभी की तरह उन्होंने भी कीमोथेरेपी का दर्द सहा और इस गंभीर बीमारी के साथ वह सालों तक परेशान रहीं। आज भी वह इस बीमारी से बचने के लिए लगातार टेस्ट जरूर करवाती हैं।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को 2018 में हाई ग्रेड मेटास्टैटिक कैंसर का पता चला था, लेकिन उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज करवाकर 2021 में कैंसर को मात दे दी और अब वे कैंसर से फ्री हो चुकी हैं। इस बीमारी से रहात मिलते ही सोनाली ने वेब-सीरीज द ब्रोकन न्यूज से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। आज वह एक हेल्दी लाइफ जी रही हैं।
ये भी पढ़ें- इन 3 फलों को खाने के बाद भूलकर भी न पिएं पानी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।