---विज्ञापन---

Toll Pass: ना FASTag रिचार्ज का झंझट, न टोल का झोल, नई योजना से सफर होगा और आसान!

Toll Pass: अब हाईवे पर आपको बार-बार टोल भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही सरकार साल भर और लाइफटाइम टोल पास की योजना लेकर आने वाली है। अगर आपको भी अपनी यात्रा आसान करनी है तो यहां जानें इस योजना के बारे में।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 10, 2025 13:03
Share :
Toll Pass
टोल पास

Toll Pass: जब भी हम कहीं किसी दूसरे शहर में घूमने के लिए निकलते हैं तो एक्सप्रेसवे और हाईवे पर टोल टैक्स का सामना तो करना ही पड़ता हैं। लेकिन कई लोग फास्ट टैग रिचार्ज नहीं करते और लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाना उन्हें ज्यादा अच्छा लगता हैं। इसकी वजह से टोल प्लाजा पर लंबा जाम लगता है और काफी समय भी बर्बाद होता है। साथ ही जो लोग टोल टैक्स भरते हैं उन्हें बार-बार फास्टैग रिचार्ज करना पड़ता है ऐसे में इंसान बार-बार के टैक्स से परेशान हो ही जाता है। लेकिन अब आपको फायदा होने वाला है जल्द ही आपको इन सब झंझटों से छुटकारा मिलने वाला है। भारत सरकार एक ऐसी योजना लेकर आएगी जिससे हाईवे पर सफर करना ना केवल आसान हो जाएगा बल्कि सस्ता भी हो जाएगा। जी हां केंद्र सरकार निजी वाहनों के लिए साल भर और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू करने वाली है। मतलब अब आपको बार-बार FASTag रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानते हैं क्या है यह योजना।

1) टैक्स से छुटकारा

सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान को आसान बनाने के लिए निजी वाहनों के लिए साल भर और लाइफटाइम टोल पास का प्रस्ताव रखा है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो अक्सर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं। इस योजना के हिसाब से एक बार की राशि का भुगतान करके आप साल भर या जीवनभर के लिए टैक्स से छुटकारा पा सकेंगे।

---विज्ञापन---

2) साल भर और लाइफटाइम टोल का खर्च?

रिपोर्ट के हिसाब से सरकार ने साल भर के टोल पास की कीमत 3000 रुपए निर्धारित की है। पास को खरीदने के बाद आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। केवल यही नहीं 15 साल की वैलिडिटी वाला लाइफटाइम टोल पास भी मिलेगा जिसकी कीमत 30 हजार रहेगी। यह पास उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो लंबे समय तक के लिए टोल टैक्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।

3) क्या है यह सिस्टम ?

यह नया सिस्टम मौजूदा FASTag के साथ भी जोड़ा जाएगा। यानी आपको कोई नया कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साल भर या लाइफटाइम पास आपके FASTag अकाउंट से लिंक हो जाएगा। जब आप टोल प्लाजा से निकलेंगे तो आपका टोल टैक्स अपने आप कट जाएगा।

---विज्ञापन---

4) पास के फायदे

आपको बार-बार रिचार्ज करने की झंझट और खर्च से छुटकारा मिलेगा। टोल प्लाजा पर ट्रैफिक की भीड़ भी कम रहेगी और आपका भी समय बर्बाद होने से बचेगा। टोल भुगतान की प्रक्रिया आपके लिए काफी आसान हो जाएगी।

5) महीने के पास से अच्छा होगा साल भर और लाइफटाइम पास

अभी आपकी निजी कारों के लिए 340 रुपए महीना का पास बनता है लेकिन यह केवल एक टोल प्लाजा पर ही मान्य रहता है। वहीं 3 हजार रुपए में साल के लिए पूरे देश के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर असीमित यात्रा की सुविधा मिल जाएगी। यह योजना महीने के पास की तुलना में बेहद सस्ती रहेगी।

तो इस योजना के लाभ के साथ आब आराम से लें यात्रा का मजा बीना किसी रूकावट के।

यह भी पढ़ें: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेशी और घरेलू उड़ानें कहां-कहां? लिस्ट में दुबई-ज्यूरिख शामिल

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 10, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें